न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Uttarakhand Highway: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे (Uttarakhand Highway) लंगसी में भूस्खलन के कारण से मलबा गिरने से वहां का पूरा रास्ता जाम हो गया है. जिसके चलते वहां गए हुए हजारों यात्री फंस गए हैं. जिन्हें निकालने का कार्य जारी हैं और उन्हें जल्द ही बाहर निकल लिया जाएगा.
बता दें कि बद्रीनाथ जो कि उत्तराखंड में हैं वहां पर राष्टीय राजमार्ग लंगसी के आस-पास के रास्तें में बोल्डर आने के कारण से वहां का रास्ता बंद हो गया है जिसमें आने-जाने वाले रास्ते का दस मीटर हिस्सा मलबे के अंदर आ गया है, जिसके चलते वहां से गुजर रहे हजारों की संख्या में श्रध्दालु फंस गए हैं. बता दें कि जो भी यात्री हादसे के चलते फसं गए हैं उन्हें वहां से सेफ निकालने का कार्य जारी हैं और रास्ते से मलबा हटाने में कर्मचारी लगे हुए हैं.
एक वाहन और दो युवक हो चुके हैं गायब
इससे पहले भी एक जगह जिसका नाम यमुनोत्री हाईवे है वहां भी ऐसा ही एक हादसा हो गया था. जिपर से अब सात घंटों के बाद मलबा पूरी तरह से हटा दिया गया हैं और अब उस रास्ते पर आवा-जाही चालु हो पाई है. लेकिन बता दें कि इस मार्ग (Uttarakhand Highway) पर आवा-जाही चालू तो कर दी गई है पर ये जोखिम भरी साबित हो सकती हैं. इस मार्ग पर बार-बार जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर आने के कारण से यह जगह एक दलदल में परिवर्तित होती जा रही हैं.
जिसकी वजह से इस रास्ते से आना-जाना खतरनाक साबित हो सकता हैं. बता दें कि गुजरे शुक्रवार की रात से ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़ के आमसोड जगह से एक वाहन और दो युवक गायब हो चुके हैं जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन उनकी छान-बीन जारी है.
मलबे में एक युवक की फंसे होने की है अशंका
बदरीनाथ हाईवे (Uttarakhand Highway) लंगसी में गिरे हुए मलबे को पुलिस एवं प्रशासन पोकलेंड मशीन की मदद से हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस मलबे में एक युवक की भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है जिसे निकलने के लिए रेस्क्यू टीम लगी हुई हैं.