सोनम सिंह
Jaipur Rain: जयपुर (Jaipur) में बारिश का खूब तांडव देखने को मिल रहा है. जयपुर में बीती रात को कई इलाकों में भारी बारिश (Jaipur Rain) हुई हैं जिसमें जान-माल की भी हानि हुई हैं.मोके पर पहुची डिफेंस टीम बचाव कार्य में लगी हुई हैं. जयपुर के कई इलाकों में जगह-जगह पर जलभराव जैसी समस्या बन गई है. तेज बारिश होने की वजह से कई मकान भी ढह गए है, जिसके चलते तीन लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है. जिन इलाकों में बारिश के पानी का जलभराव हुआ हैं वो इलाके जयपुर के नीचले इलाकों में आते हैं.
आपको बता दें कि सावन का महीना आ गया है और मानसून(Monsoon) चल रहा है. इसी के चलते कई जगहों पर बादल फटने की सूचना सामने आ रही हैं जिसके कारण से कई जगहों पर जान-माल की भी काफी हानि हो चुकी है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात को काफी तेज बारिश होने के कारण से वहां की सड़कों पर पानी भर गया है और सड़के पानी के एक दरिया में तब्दील हो चुकी हैं.
ये इलाके त्रिवेणी नगर, जयसिंहपुर खेर सहित और कई इलाकों में तेज बारिश के चलते कई मकान गिरने की सूचना भी मिली है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई हैं. बता दें की ये तीनों मृतकों की पहेचान विश्वकर्मा में रहने वालों के रूप में हुई है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कोई इनकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
फिर से बेसमेंट में पानी भरने से गई तीन की जान
बता दें की अभी हाल में दिल्ली में हुई एक घटना सामने आई थी जिसमें एक आईएएस (IAS) इंस्टीट्यूट में जो कि एक बेसमेंट में बना हुआ था. उसमें बारिश की वजह से एक दम अचानक से अधिक पानी भरने से दो आईएएस छात्रों की मौत की सूचना सामने आई थी .उसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी एक घटना सामने आई है. जिसमें बीती रात यानि 31 जुलाई को भारी बारिश के चलते विश्वकर्मा इलाके के एक बेसमेंट में अधिक जल भराव के कारण से तीन लोगों की मौत होने की अशांका जताई जा रही है.
इसमें दो बच्चे और एक युवक के डूबने की सुचना मिली है. बेसमेंट से पानी निकालने और उनकी डेड बॉडी ढूंढने का कार्य जारी है. आपको बता दें कि बारिश की चलते जिन इलाकों में पानी भरने की समस्या हो गई हैं और वहां पर जान-माल कि हानि हुई है उन इलाकों में सिविल डिफेंस की टीमों को तेनाल कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है.