Sunday, December 22, 2024

Pune Accident: 100 किलो वजनी गेट गिरने से गई 3 साल की बच्ची की जान, दर्दनाक हादसा हुआ सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Pune Accident: महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है. आपको बतादें कि यह घटना तब की है जब बच्ची अपने दोस्तों के साथ हस्ते खिलखिलाते हुए रास्ते से जा रही थी, जिसके बाद वो एक घर की ओर से गुजरी, इस दौरान 100 किलो के वजन का एक गेट उस बच्ची के ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. इस घटना (Pune Accident) की पूरी वीडियो वहां लगे हुए एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
pune accident

बता दें कि राज्य महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आया है. ये हादसा (Pune Accident) वहीं के एक हाउसिंग सोसाइटी का है जहां पर एक तीन साल की बच्ची के ऊपर एक गेट अचानक से गिर जाता है जिससे उस बच्ची की मौत हो जाती है. यह हादसा बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ था. मृतक की पहचान वहीं की निवासी तीन साल की गिरिजा शिंदे के रूप में हुई है.

वीडियो में रिकॉर्ड हुआ पूरा दर्दनाक हादसा

इस हादसे (Pune Accident) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह पूरी दर्दनाक घटना रिकॉर्ड हुई है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब सारे बच्चे खेल रहे थे और वहां से तीन साल की गिरिजा अपने दोस्त के साथ खेलते और खिलखिलाते हुए वहां से गुजर रही थी. उसी वक्त एक बच्चा अपनी साइकिल को लेकर भागते हुए अपने घर के अंदर चला जाता है और उसी के बाद वहां खड़ा हुआ दूसरा बच्चा तुरंत अपने घर का स्लाइडिंग गेट बंद करता है.

दर्दनाक वीडियो… खेल-खेल में 3 साल की मासूम पर गिरा लोहे का गेट,दर्दनाक हादसे में बच्ची की हुई मौत… पुणे के नजदीक पिंपरी- चिंचवड़ की ये दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मृतक बच्ची का नाम गिरिजा गणेश शिंदे है.#Pune #PimpriChinchwad #CCTV #ViralVideo #Trending pic.twitter.com/bCwifV7AbT— News reporter (@MukulReporter) August 2, 2024

इस दौरान 100 किलों के वजन का गेट स्लाइडिंग चैनल से निकाल जाता है और वहां खड़ी हुई छोटी बच्ची गिरिजा के ऊपर गिर जाता है. जिसके बाद वहां पर खड़े हुए बच्चे भागते हुए एक घर में जाते हैं और उन्हें उस घटना के बारे में जानकारी देते हैं. जिससे घर वाले तुरंत घर से भागते हुए आते हैं और उस गेट को हटाकर उस घायल बच्ची को एक हॉस्पीटल में ले जाते है.जिसके बाद वहां के डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है.

पुलिस ने ये बताया

दिघी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय धूमल ने बताया कि, जब पड़ोसियों को इस घटना के बारे में पता चला तो वह भगते हुए आए और उस बच्ची को उन्होंने वहां से बाहर निकालकर तुरंत वहीं के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जब बच्ची को भर्ती कराया तो अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित दिया.”

वहीं पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के एक और अधिकारी ने कहा, कि जो गेट बच्ची पर गिरा था वो लगभग 100 किलो वजन का था.ये उस वक्त गिरा जब एक बच्चा उसकी और भाग रहा था. इसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि गेट स्लाइडिंग चैनल से निकल गया था जिसके कारण गिर गया. फिलहाल दुर्घटना (Pune Accident) का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights