न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
कवर्धा प्रवास के समय छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री श्री Vijay Sharma ने जिले के 25 दिव्यांगजनों को विधायक कार्यालय में पेट्रोल चलित स्कूटी प्रदान की. आपको बतादें कि इस अवसर पर उन्होंने दूर-दराज से आए हुए दिव्यांगजनों भी से मुलाकात की तथा उनकी सारी समस्याओं से रूबरू हुए.
इस दौरान Vijay Sharma ने उनसे कहा कि श्री विष्णु देव साय की प्रदेश में जो सरकार है वो आपके सहयोग एवं आर्थिक विकास के लिए हमेशा आपके साथ रहेगी.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमारी प्राथमिकता में लोगों की सेवा करना साथ ही क्षेत्र का विकास करना शामिल है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता से हर एक समस्याओं का निराकरण हो रहा है. उपमुख्यमंत्री Vijay Sharma ने कहा कि आमजनों और दिव्यांगजनों की सेवा करने में हमें आत्मीय खुशी मिलती है.
दरअसल, इससे पहले भी कवर्धा आगमन के समय उन्होंने अपने वाहन को रुकवाकर ठाकुरदेव चौक में आमजनों से मुलाकात की थी और उन सबका हालचाल भी पूछा था. आपकी जानकारी के लिए बतादें कि उपमुख्यमंत्री Vijay Sharma कबीरधाम जिले के एकदिवसीय प्रवास पर है. आज जिले के रेंगाखार, तरेगांव और कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भी श्री शर्मा शामिल हो रहे हैं.