Jai Hind: सभी देशवासियों को 15 अगस्त का इंतजार है. 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसकी तैयारियां पुरे देश में जोरो शोरो से शुरू हो गयी है.15 अगस्त की तैयारियों के बीच हरियाणा सरकार ने एक एहम फैसला लिया है. उनका कहना है कि अब स्कूलों में सुबह गुड मॉर्निंग की बजाय Jai Hind बोला जाएगा.
दरअसल आगामी 15 अगस्त 2024 की तैयारियों के बीच हरियाणा (Haryana) की नायब सिंह सैनी(Naib Singh Saini) सरकार ने फैसला लिया है कि 15 अगस्त से हरियाणा के सभी स्कूलों में छात्रों को अब सुबह गुड मॉर्निंग की बजाय Jai Hind बोलना होगा. अब सभी लोगो की निगाहें इस बात पर है आखिर ये बदलाव क्यों किया जा रहा है.
हरियाणा में क्यों हुआ बदलाव ?
दरअसल हरियाणा सरकार की ओर से परिपत्र जारी किया गया है. जिसमे इस स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) से हो रहे बदलाव के बारें में बताया गया है साथ ही ये भी बताया गया है कि आखिर अचानक से ये बदलाव करने के पीछे का कारण क्या है. तो आपको बता दें इस कदम का उद्देश्य छात्रों में ‘देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना उत्पन्न करना है.
हरियाणा सरकार का मानना है कि हर सुबह जय हिंद बोलने से छात्रों को राष्ट्रीय एकता की भावना से प्रेरित होंगे. साथ ही देश के समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया जा सकेगा. बता दें, जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस(Subhash Chandra Bose) ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिया था. भारत के सशस्त्र बलों ने भी जय हिंद को सलामी के रूप में स्वीकार किया था. वैसे ही हमारे छात्र भी अपने तिरंगे और ‘देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना को समझ सकेंगे.