न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Plane Crash In Brazil: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है. ये वीडियो शुक्रवार को ब्राजील में हुए एक दर्दनाक हादसे का है, जिसमें 61 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ गयी है. आपको बतादें कि शुक्रवार को ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें सवार हुए सभी 61 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह प्लेन एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप प्लेन था, जो कि ब्राजील के पाउलो के पास एक हादसे का शिकार हुआ और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ऐसे नीचे गिरता दिखाई दिया प्लेन
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे प्लेन पहले ऊंचाई पर उड़ रहा है उसके बाद वो अचानक धीरे-धीरे नीचे की तरफ गिरता (Plane Crash In Brazil) हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में पता चलता है कि विमान में मौजूद पायलट प्लेन से नियंत्रण खो देते हैं, जिसकी वजह से प्लेन आगे बढ़ने की बजाय गोल-गोल घूमकर एक रिहायशी इलाके में गिर जाता है. जानकारी के अनुसार, इस प्लेन में 61 लोग सवार थे जिनकी इस हादसे में मौत हो चुकी है.
BREAKING: Voepass Flight 2283, a large passenger plane, crashes in Vinhedo, Brazil pic.twitter.com/wmpJLVYbB3— BNO News (@BNONews) August 9, 2024
दिन के 1:30 बजे भरी थी उड़ान
क्षेत्रीय अधिकारियों ने इस घटना को लेकर बताया है कि दोपहर करीब 1:30 बजे पाराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होने वाले इस प्लेन ने उड़ान भरी थी. लेकिन करीब 80 किमी यानि (50 मील) उत्तर-पश्चिम में ये प्लेन साओ पाउलो से विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash In Brazil) हो गया.
प्लेन के गिरते ही दिखा धुएं का गुबार
ATR-72 विमान पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया. और घरों के पास मौजूद पेड़ों के एक समूह के पीछे जाकर गिर गया. इतना ही नहीं प्लेन के नीचे गिरने से धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद उसमें आग लग गयी और उसमें विस्फोट (Plane Crash In Brazil) हो गया.