Thursday, December 26, 2024

PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time: डेवलपमेंट पर होगी चर्चा, GYAN पर होगा फोकस, 15 अगस्त से पहले सिक्योरिटी टाइट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time: 15 अगस्त के मौके पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को लाल किले की प्रचीर से संबोधित करने वाले हैं. ऐसा लगातार 11वीं बार हो रहा है कि लाल किले की प्रचीर से पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं. और लगातार 11 बार पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी देश को यहां से संबोधित करने वाले दुसरे प्रधानमंत्री होंगे.
15 august

वह देश के सामने सरकार की प्राथमिकताएं अपनी तीसरी पारी की शुरुआत में रख सकते हैं, साथ ही भारत को एक विकसित देश बनाने का वह रोड मैप भी बता सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time) के खास मेहमान इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में नजर आने वाले हैं.

जैसा कि आपने पीएम मोदी (PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time) को यह कहते हुए सुना होगा कि उनकी सरकार का ध्यान व फोकस GYAN पर है- जिसका मतलब है, अन्नदाता (किसान), नारी (महिला), गरीब और युवा. आपको बतादें कि इन चारों वर्गों के नुमाइंदों को जो पीएम मोदी द्वारा बताए गए हैं उन्हें खास तौर पर बुलाया गया है और ये सब लोग लाल किले में मौजूद रहने वाले हैं.

मेहमानों को 11 श्रेणियों में बांटा गया

pm 15

15 अगस्त 2024 (PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time) के लिए इन सभी चार वर्गों के लगभग चार हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में 11 श्रेणियों में मेहमानों को बांटा गया है. युवा मामले, कृषि और किसान कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्रालयों को युवा, किसान और महिला मेहमानों को बुलाने की जो ज़िम्मेदारी है वो सौंपी गई है.

इनके अलावा मेहमानों की सूची ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आदिवासी मामले, रक्षा और शिक्षा मंत्रालय ने भी तैयार की है.इनके अलावा मेहमानों की सूची ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आदिवासी मामले, रक्षा और शिक्षा मंत्रालय ने भी तैयार की है. इन सबके अलावा, बतादें कि नीति आयोग भी मेहमानों को बुला रहा है. सूत्रों के द्वारा ये खबर मिली हैं कि सभी भारतीय खिलाड़ियों को जिन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लिया है उन्हें भी आमंत्रित किया जा सकता है. इससे साबित होता है कि 18 हजार से अधिक लोग स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले हैं.

लोगों का ई परिक्षण से होगा सत्यापन

15 aug

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के हर इलाके में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के पहले सुरक्षा बढ़ चुकी है. ऐसे में हर जगह दिल्ली पुलिस को तैनात कर रखा है. गाड़ियों की चेकिंग से लेकर ड्रोन से हर जगह नजर रखी जा रही है.

इसके अलावा 15 अगस्त (PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time) से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर रखे हैं, साथ ही स्थानीय लोगों को इस बात की हिदायत दी गई है कि ड्रोन को वह न उड़ाएं, इसका कारण ये है कि अभी लाल किले के आस-पास ड्रोन को उड़ाना मना है, यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी एक्शन लिया जाएगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights