न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Mumbai Crime News: मुंबई के कुर्ला से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को महज 30 रूपये न देने के ऊपर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों कहीं से अपने घर की ओर वापस आ रहे थे, जिसके बाद जब ऑटो वाले का किराया देने की बारी आई तो दोनों में बहस छिड़ गई और इसके चलते एक ने दूसरे का कत्ल कर दिया.
बता दें कि मुंबई के पैलेस रेजीडेंसी बार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को 30 रूपये के खतिर मौत (Mumbai Crime News) के घाट उतार दिया. जब लोगों ने खून से लतपत एक युवक को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उस घायल व्यक्ति को वहीं के एक हस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.
छान-बीन से इस बात का हुआ खुलासा
जब पुलिस ने इस केस की जांच-पड़ताल शूरू की तो उस दौरान मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले. जिससे पुलिस को उसकी मौत (Mumbai Crime News) आम न लगकर मर्डर लगी, जिसके बाद पुलिस ने केस की छान-बीन और तेज कर दी. जिससे सामने आया कि जिसकी मौत हुई है वो उत्तर प्रदेश के गोंडा का निवासी है जिसकी उम्र 28 वर्ष है और जिसका नाम छक्कन है. इस केस की जांच-पड़ताल के लिए मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट को भी बुलाया गया जिससे इस केस को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके.
छान-बीन के दौरान जब मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime News) ने बार के बाहर लगे हुए सीसीटीवी केमरे को चेक किया तो पता चला कि, छक्कन वहां पर अकेला मौजूद नहीं था बल्कि उसके साथ उसी का दोस्त सैफ भी मौजूद था. छक्कन और सैफ दोनों ही उत्तर प्रदेश के गौड़ा गांव के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही वो नौकरी के तलाश में मुंबई आए थे. जिसके बाद इन दोनों को एक कपड़े की कंपनी में काम मिल गया और बाद में दोनों एक साथ ही काम करने लगे थे.
छान-बीन में पता चला कि जिस रात ये घटना घटी थी उस रात यानी रविवार की रात को दोनों ने दारू पी रखी थी. नशे में धुत दोनों ने धारावी 90 फीट रोड से पैलेस रेजीडेंसी बार को जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा लिया और वहां से चले गए.
जिसके बाद जब ये दोनों पैलेस रेजीडेंसी बार पहुंच गए तो दोनों के बीच रिक्शे के किराए को लेकर बहेस होने लगी, वो बहस इस हदद तक बढ़ गई कि इन दोनों के बीच मार-पीट (Mumbai Crime News) होने लगी और इसस दौरान फैस ने छक्कन को इतना मारा की वो खून से लतपचत हो गया और अपने घायल दोस्त को छोड़कर मौके वारदात से भाग गया.जिसके बाद छक्कन का ज्यादा खून बहने से मौत हो गई.
इस जगह से किया गिरफ्तार
जब छक्कन को सैफ ने मारा था तो उसके बाद वो उसे मौके से छोड़कर भाग गया. वो पुलिस से बचने के लिए लिए पहले तो दादर रेलवे स्टेशन गया और फिर वहां से वो फास्ट लोकल ट्रेन लेकर कल्याण रेलवे स्टेशन पर उतरा, जिसके बाद उसने गोरखपुर एक्सप्रेस पकड़ी जिससे वह उत्तर प्रदेश जाने वाला था. उसी दौरान क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime News) की यूनिट टीम ने उसे करीब 6 बजे कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और कुर्ला पुलिस स्टेशन की टीम को सौंप दिया