Thursday, December 26, 2024

MCC NEET UG Counselling for 2024: च्वाइस फिलिंग होगी आज से शुरू, जानिए पहले राउंड के ये टॉप संस्थान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

MCC NEET UG Counselling for 2024: आज, 16 अगस्त, 2024 को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी MCC NEET UG काउंसलिंग 2024 के राउंड 1 की चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया को शुरू कर रही है. जो भी उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज को अपनी चॉइस से भरना चाहते हैं साथ ही लॉक करना चाहते हैं, वो सभी MCC (MCC NEET UG Counselling for 2024) की जो आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in है उस के जरिए ऐसा कर सकते हैं. ऐसे में 20 अगस्त 2024 की रात 11.55 बजे तक विकल्प भरने की अंतिम तारीख है. इसके अलावा सर्वर के समय मुताबिक, 20 अगस्त की शाम 04:00 बजे से लेकर 20 अगस्त 2024 की रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉकिंग उपलब्ध रहेगी.
nneet

आपको बतादें कि सीट अलॉटमेंट की जो प्रक्रिया है वो 21 अगस्त 2024 से लेकर 22 अगस्त 2024 तक चलने वाली है. सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 23 अगस्त 2024 को जारी होगा. साथ ही रिपोर्टिंग एवं ज्वाइनिंग (MCC NEET UG Counselling for 2024) 24 अगस्त 2024 से लेकर 29 अगस्त 2024 तक होंगी और 30 अगस्त 2024 से लेकर 31 अगस्त 2024 तक संस्थानों के द्वारा ज्वाइन हुए उम्मीदवारों के डेटा का वेरीफिकेशन किया जाएगा.

कब से शुरू रजिस्ट्रेशन हुआ?

neeet

14 अगस्त, 2024 को नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन (MCC NEET UG Counselling for 2024) शुरू हो चूका है. आपकी जानकारी के लिए आपको बतादें कि राउंड 1 काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए 20 अगस्त, 2024 पंजीकरण करने की अंतिम तारीख तक है. वहीं 20 अगस्त, 2024 की दोपहर 03:00 बजे तक भुगतान सुविधा सर्वर के समय के मुताबिक उपलब्ध होगी.

MCC NEET UG Counselling for 2024: कैसे भरें अपनी च्वाइस

neete
  1. जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है वे सभी उम्मीदवार, ऐसे विकल्प भर सकते हैं.
  2. सबसे पहले आप MCC की आधिकारिक वेबसाइट यानि mcc.nic.in पर जाएं.
  3. इसके बाद होम पेज पर दी गयी MCC NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 की चॉइस फिलिंग की लिंक पर आप क्लिक करें.
  4. क्लिक करने के बाद अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल को भरें फिर सबमिट पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद आप ऑप्शन को भरें.
  6. फिर आप सबमिट पर क्लिक करें व पेज को डाउनलोड करें.
  7. आखिर में आगे की आव्यशकताओं के लिए इसकी हार्ड कॉपी को अपने पास जरूर रखें.

पहले राउंड के लिए यह हैं टॉप संस्थान

  • एम्स दिल्ली- 57 रैंक के उम्मीदवार
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली- 85 रैंक के उम्मीदवार
  • सफदरजंग हॉस्पिटल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज दिल्ली- 107 रैंक के उम्मीदवार
  • अटल विहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड RML हॉस्पिटल- 185 रैंक के उम्मीदवार
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली- 304 रैंक के उम्मीदवार
  • JIPMER पुडुचेरी- 277 रैंक के उम्मीदवार
  • एम्स भुवनेश्वर- 35 रैंक के उम्मीदवार
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली (महिलाओं के लिए)- 203 के उम्मीदवार
  • एम्स जोधपुर- 106 रैंक के उम्मीदवार
  • एम्स भोपाल- 133 रैंक के उम्मीदवार
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़- 544 रैंक के उम्मीदवार
  • सेथ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई- 656 रैंक के उम्मीदवार
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई- 747 रैंक के उम्मीदवार
  • बी.जे. मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद- 714 रैंक के उम्मीदवार

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights