न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
POCO Pad 5G ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है, जोकि दमदार फीचर के साथ उपलब्ध है. ये डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Pad Pro 5G का रिब्रांडेड का ही वर्जन है. इसमें आपको 10000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग तथा दो कॉलर और कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.
POCO Pad 5G टैबलेट भारत में लॉन्च हो चूका है. POCO Pad 5G ब्रांड का ये टैबलेट हाल में लॉन्च हुए Redmi Pad Pro 5G का ही रिब्रांडेड वर्जन है. ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको Android 14 बेस्ड Hyper OS के साथ डिवाइस में 12.1-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है.
POCO Pad 5G में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass के साथ डिवाइस में क्वाड स्पीकर सिस्टम के साथ मिलता है. जिसमे 10000mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
POCO Pad 5G की कीमत
POCO Pad 5G का ये टैबलेट दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. बता दें कि ये टैबलेट कोबाल्ट ब्लू और पिस्ताचियो ग्रीन में आता है.
POCO Pad 5G की पहली सेल 27 अगस्त को होगी. आप इसको Flipkart से खरीद सकते हैं. POCO Pad 5G ने इस पर बैंक ऑफर का भी ऐलान किया है. बैंक कार्ड्स पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट तथा 1000 रुपये का एक्स्ट्रा स्टूडेंट डिस्काउंट मिलेगा. ये ऑफर सिर्फ सेल के पहले दिन ही मिलेगा.
POCO Pad 5G में क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
POCO Pad 5G में 12.1-inch का 2K रेज्योलूशन वाला LCD डिस्प्ले तथा 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है और POCO Pad 5G की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 Nits है. साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass इस्तेमाल किया गया है.
POCO 5G टैबलेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है. इसकी स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1.5TB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. POCO Pad 5G डिवाइस Android 14 पर बेस्ड Hyper OS के साथ आता है.
POCO Pad 5G में 8MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश के साथ मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. इसकी डिवाइस IP52 रेटिंग और 10000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध है, जो की 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.