धनियां पंजीरी बनाने की विधि

इस जन्माष्टमी माखन-मिश्री के साथ कान्हा को खिलाए धनिया पंजीरी भी

 साबुत धनियां लेकर पहले कढ़ाई में 1 टेबल स्पून देसी घी डाल कर उसे भून कर बारीक पीस ले

मखाने को घी में तल कर दरदरा पीस लीजिये

काजू और बादाम को छोटे छोटे काट लीजिये

अब इन सब में कद्दूकस किया नारियल बूरा और मेवे को डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये

धनियां की पंजीरी तैयार है ये धनियां की पंजीरी आप अपने लड्डू गोपाल को खिलाइये