Thursday, December 26, 2024

फोन से होंगी Samsung Bespoke AI की नई वॉशिंग मशीन कंट्रोल, जानिए क्या है खासियत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Samsung Bespoke AI Washing Machine: Samsung ने भारतीय बाजार में अपनी नई वॉशिंग मशीन रेंज को AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Bespoke AI के साथ इन्हें लॉन्च कर दिया है, जो कि 12Kg की क्षमता के साथ में आती हैं. इन मशीन्स को आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर पाएंगे. AI फीचर्स की वजह से यूजर एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाते हैं.
WhatsApp Image 2024 08 29 at 4.40.45 PM

Samsung ने AI फीचर के साथ 10 नई वॉशिंग मशीन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें 12Kg की क्षमता के साथ बड़े लोड्स को हैंडल करने के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने इनमें Bespoke AI दिया है. अगर आप भी हैवी यूज के लिए वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung की इन मशीन को ट्राई कर सकते हैं. इनमें AI वॉश, सॉयल लेवल ट्रैकिंग, एनर्जी मोड, स्मार्ट थिंग क्लोदिंग और दूसरे फीचर्स भी आपको मिलते हैं. आइए जानते हैं Samsung कि AI पावर्ड वॉशिंग मशीन की पूरी डिटेल्स.

क्या है कीमत?

Samsung Bespoke AI वॉशिंग मशीन तीन कलर ऑप्शन, Inox, नेवी और ब्लैक कलर में उपलब्ध है और 12Kg की क्षमता के साथ मिलती हैं. आप इन्हें Samsung की आधिकारिक वेबसाइट, Samsung शॉप ऐप, रिटेल स्टोर और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 52,990 रुपये से शुरू है.

Samsung Bespoke AI में क्या हैं खास फीचर्स?

machine

Samsung Bespoke AI वॉशिंग मशीन में प्रीमियम और कॉम्पैक्ट डिजाइन देखने को मिलता है. इसमें एक फ्लैट ग्लास डोर दिया गया है. इसे आप SmartThings ऐप्स से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करती है. इसके इस्तेमाल के लिए आपको Wi-Fi नेटवर्क और सैमसंग अकाउंट चाहिए होगा.

Samsung Bespoke AI कंपनी ने इसमें AI वॉश फीचर दिया है, जिसकी मदद से वॉशिंग मशीन के कपड़ों के फैब्रिक, वजन और सॉफ्टनेस के हिसाब से सेटिंग रख सकेगे. बता दें कि इसके अलावा वॉशिंग मशीन कपड़ों की गंदगी को भी आसानी से मॉनिटर कर सकती है. कपड़े कितने गंदे हैं इसके हिसाब से ही मशीन पानी और डिटर्जेंट को इस्तेमाल करती है.

इसकी वजह से पानी और डिटर्जेंट की बर्बादी नहीं होगी. आप SmartThings ऐप की मदद से एनर्जी कंजम्प्शन को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इसकी मदद से आप बिजली बिल को भी कम कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि इसमें आपको कम शोर के साथ बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी. साथ ही इस की मोटर पर कंपनी 20 साल की वारंटी दे रही है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights