न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Kolkata Case DNA Reveal: जैसा कि सब जानते हैं कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते महीने एक महिला डॉक्टर का रेप हुआ जिसके बाद उस महिला की हत्या कर दी गई. अब ऐसे में महिला डॉक्टर से हुए रेप और मर्डर केस को लेकर कोलकाता में इस समय काफी ज्यादा हंगामा मचा हुआ है. आपको बतादें कि सीबीआई इस मामले की जांच में जुट रखी है.सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, आखरी चरण पर सीबीआई की जांच पहुंच चुकी है. इस घटना में जो आरोपी शामिल है उसे लेकर बहुत से नए अपडेट (Kolkata Case DNA Reveal) सामने आ चुके हैं.
मृतका और आरोपी का DNA मैच
RG कर अस्पताल में हुए रेप और मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका और आरोपी का DNA (Kolkata Case DNA Reveal) मैच हो चूका है. फिलहाल पूरी रिपोर्ट त्यार होने में कुछ वक्त लगेगा. दरअसल, CFSL DNA की अलग-अलग प्रोफाइलिंग एक्सपर्ट्स ने की है. वहीं जब्त हुए दूसरे एग्ज़बीट्स से भी ये DNA मैच हो चूका है. खबर है कि डिटेल सीबीआई को रिपोर्ट एडवांस साईंटिफिक टेस्ट करने के बाद ही दी जाएगी. आरोपी के दूसरे साईंटिफिक टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट मिलने के बाद CBI विचार कर सकती है.
बहुत से सबूत संजय रॉय के खिलाफ
सूत्रों के अनुसार, कोलकाता में घटित इस वारदात का जो मुख्य आरोपी है वो अब तक की तफ्तीश में केवल सजंय रॉय ही है. संजय रॉय के खिलाफ हुई चार्जशीट के लिए CBI के पास काफी सारे सबूत हैं. CBI के पास DNA रिपोर्ट (Kolkata Case DNA Reveal) पहले से ही आ गयी है जिसे एम्स में फाइनल ओपिनियन के लिए भेजा गया था. बता दें कि काफी बारीकी से DNA रिपोर्ट का एम्स के एक डॉक्टरों के पैनल ने अध्ययन कर लिया है साथ ही ये फाइनल रिपोर्ट जल्द ही CBI को वापस भेज दी जाएगी.
रेप और हत्या कांड में संजय रॉय शामिल
सूत्रों ने ये दावा किया है कि जल्द ही एम्स की DNA (Kolkata Case DNA Reveal) पर फाइनल ओपीनियन के बाद CBI इस मामले में अपनी जांच को निष्कर्ष पर पहुंचा देगी. सूत्रों के अनुसार, रेप और हत्या में अभी तक की तफ्तीश में सिर्फ संजय रॉय मौजूद था, कोई और शख्स नहीं. अब तक इस मामले में CBI लगभग 100 से अधिक लोगों के बयान भी दर्ज कर चुकी है. ऐसा CBI ने इसलिए किया है क्यूंकि सीबीआई जांच में किसी भी बारीक से बारीक शक को पुख्ता करना चाहती थी.