Saturday, December 21, 2024

Pager Usage Explained: क्या है पेजर? किसने किया इसका आविष्कार? हिजबुल्लाह पेजर से क्या करता था? जानिए विस्तार से

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Pager Usage Explained: पिछले साल अक्टूबर में इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हुई थी, जो अब उनके आस-पास के इलाकों में भी फैल चुकी है. लगातार इजरायल पर लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह हमले कर रहा है लेकिन इसपर इजरायल भी काफी करारा जवाब दे रहा है. वहीं इसी बीच एक ऐसी घटना लेबनान में मंगलवार की शाम देखने को मिली है जिसको लेकर पूरी दुनिया ही हैरान है. दरअसल, लगातार एक के बाद एक ‘पेजर’ में लेबनान के अलग-अलग इलाकों में धमाके हुए हैं.
pagerr

आपको बता दें कि इस घटना में 2700 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 10 लोगों ने अपनी जान गवाई है और काफी लोग ऐसे हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. अब इस घटना के बाद से ही लोगों के मन में पेजर (Pager Usage Explained) को लेकर बहुत से सवाल हैं. जैसे कि आखिर पेजर का आविष्कार किसने, कैसे, कब और क्यों किया? ये कैसे काम में लाया जाता है? ये आखिर कितना सुरक्षित है? क्यों पेजर का हिजबुल्लाह इस्तेमाल कर रहा था? तो चलिए इस सारे सवालों के जवाब आपको देते हैं.

आखिर क्या है पेजर?

image 14

एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है पेजर और इसका इस्तेमाल मैसेज को भेजने और रिसिव करने के लिए किया जाता है. 1990 के दशक में डॉक्टर, कारोबारी, और अन्य प्रोफेशनल्स के बीच में पेजर (Pager Usage Explained) का इस्तेमाल काफी अधिक किया जाता था. क्योंकि उस समय मोबाइल फोन इतने ज्यादा पॉपुलर नहीं थे. ऐसे में पेजर को एक भरोसेमंद व सीधा-साधा संचार का एक माध्यम माना जाता है.

पेजर का अविष्कार कब और किसने किया?

image 15

आपको बता दें कि पेजर का अविष्कार वर्ष 1921 में हुआ था और इसका अविष्कार ए एल ग्रॉस ने किया था. हालांकि, पेजर का इस्तेमाल 1950 के बाद से ही शुरू हुआ था. इसको न्यूयॉर्क सिटी क्षेत्र के चिकित्सकों के लिए पहली बार शुरू किया गया था. इसे 1980 का दशक आते-आते दुनियाभर में व्यापक स्तर पर इस्तेमाल (Pager Usage Explained) किया जाने लगा. ए एल ग्रॉस जिन्होंने पेजर का अविष्कार किया था वे यहूदी थे. उन्होंने केवल पेजर ही नहीं बल्कि वॉकी-टॉकी एवं कोर्डलेस टेलिफोन का भी अविष्कार किया था.

हिजबुल्लाह पेजर से क्या करता था?

दरअसल, हिजबुल्लाह को इस बात का शक था कि इजरायल ने उसके कम्युनिकेशन नेटवर्क के कुछ लोगों को खरीद लिया है. इसके बाद ही इस संगठन में मोबाइल को इंटरनल कम्युनिकेशन के लिए बैन किया गया था.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights