न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Love Story: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan )और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कुछ दिनों से अपने बिगड़ते हुए रिश्ते को लेकर मीडिया के लाइम लाइन में बने हुए है. लेकिन अभी तक इन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कोई नई अपडेटस नहीं दी हैं. इसी बीच हम अपको बाताएगें इनकी लव स्टोरी के बारे में की इन दोनों की लव स्टारी (Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Love Story) कैसे और कहां से शुरू हुई थी और पहली बार ये दोनों कहा मिले.
आपको बता दें की फिल्मी दुनिया के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नि ऐश्वर्या राय के बीच होने वाले तलाक को लेकर आज कल ये दोनों कलाकार मीडिया में बने हुए हैं. इनके तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ती रहती हैं.
बता दें कि अभी हाल ही में अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में भी इन दोनों कपल ने एक साथ एंट्री न लेकर दोनों ने अलग-अलग एंट्री की थी. जहां एक ओर अभिषेक बच्चन ने अपनी फैमिली के साथ एंट्री की तो वहीं एस ने अपनी बेटी अराध्या के साथ शादी में शिरकत की थी.जिसके बाद इनकी लताक को लेकर अफवाहें और तेज हो गईं हैं. इसी बीच जानिए इन लव वर्डस की लव लाइफ कैसे शूरू हुई.
यहां से शुरू गुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या लव स्टोरी
बॉलीवुड के मशहुर एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पहली बार स्विट्जरलैंड में मिले थे. अगर बात करें की उस वक्त अभिषेक बच्चन करते क्या थे तो बता दें कि उस वक्त अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की स्ट्राटिंग भी नहीं की थी. जबकी ऐश्वर्या राय अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कर चुकी थी. अभिषेक ने ये बात खुद अपने एक इंटरव्यू में बोली थी.
फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ये काम करते थे अभिषेक बच्चन
बता दें कि जाने- माने फिल्मी हस्ति अभिषेक बच्चन को आज कौन नहीं जानता हैं. उन्हें उनके काम की वजह से आज हर कोई जानता हैं और फिर ऊपर से वो एक मशहुर अभिनेता बीग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से भी उन्हें हर कोई जानता हैं लेकिन उन्होंने अपनी महेनत से जो बॉलिवुड में पहेचान बनाई है वो आज भी है. उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता अमिताभ बच्चन के तरह ही एक मुकाम हासिल किया है.
इंटरव्यू में कहा ये
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो फिल्मों में काम नहीं कर रहे थे तो उस वक्त उन्होंने फिल्मों में आने से पहले प्रोडक्शन बॉय का काम किया था. बताते हैं की ” मैं एस से जब मिला था तब मैं एक प्रोडक्शन बॉय का काम संभाल रहा था. उस वक्त मेरे पिता अमिताभ बच्चन कि एक फिल्म बन रहीं थी. फिल्म का नाम था मृत्युदाता.
उस वक्त मुझे फिल्म के लोकेशन रेकी के लिए कंपनी की तरफ से भेजा गया था. उसका कारण ये था की मैं स्विट्जरलैंड के एक बोर्डिंग स्कूल में पला- पड़ा था. इस वजह से कम्पनी को लगा की मुझे यहां की अच्छी जगहों के बारे में ज्यादा पता होगा,जो की उनकी फिल्म के लिए चाहिए थी.
उन्होंने अपने इंटरव्यु में बताया की जब वहां स्विट्जरलैंड मे वो अकेले रहे थे तो उस वक्त उनके बचपन के मित्र बॉबी देओल स्विट्जरलैंड अपनी पहली फिल्म के शूट के लिए गए हुए थे. फिल्म का नाम था “और प्यार हो गया”. वहां पर जब उन्हें पता चला कि मैं वहीं रहे रहा हुं तो उन्होंने कॉल किया और कहा की अगर तुम यहां रह रहे हो तो एक बार रात को हमारे साथ खाने के लिए क्यो नहीं आते हो. और वह पहली बार था जब वो शूट कर रहे थे और मैं ऐश्वर्या से मिला था.
इस फिल्म के बाद से इन दोनों का प्यार चढा़ था परवान’
बता दें कि इन दोनों लव वर्डस नें एक साथ कई सारी फिल्में भी की हैं और इनकी पहली फिल्म थी ढाई अक्षर प्रेम का, इस फिल्म में इन दोनों ने पहली बार एक साथ काम किया था जो कि 2000 में बनी थी. उसके बाद इन दोनों ने और कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन इन दोनों का प्यार की कहानी (Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Love Story) 2006 में शुरू हुई थी. इसी के बीच इन दोनों को फिल्म उमराव जान’ गुरु’, ‘धूम 2’,जैसी कई फेसम फिल्में एक साथ करने का भी मौका मिला था.
अभिषेक ने इस दिन किया था प्रपोज
बता दें कि अभिषेक ने एस को अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक होटल की सुंदर सी बालकनी में मौका देखते ही प्रपोज कर दिया था. जिसके बाद एस ने हां बोल कर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का मौका दे दिया था. जिसके बाद इन दोनों ने 2007 में सगाई कर शादी भी कर ली थी. बाद में 2011 में इन दोनों कपल की बेटी अराध्या का जन्म हुआ और दोनों पेरेटस बन गए.बता दें इन दोनों ने अधी से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया था.