Friday, December 27, 2024

एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों ने पकड़ी हवा, कारण बनी अभिषेक का ये रिएक्शन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Abhishek Bachchan And Aishwarya rai Divorce: इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी पत्नि ऐश्वर्या राय(Aishwarya rai) के बीच रिश्ते बिगड़ने की खबर खूब सोशल मीडिया पर फैल रही है. हालांकि,अभी तक इसको लेकर इन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन इन दिनों अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से उनके तलाक को लेकर रूमर्स फिर से तेजी से फैलने लगे है.

आपको बता दें की फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार अभिषेक बच्चन और मशहुर अभिनेत्री एश्वर्या राय इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में बने रहते है. बता दें की अभी हाल ही में हुए अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंन्त अंबानी की शादी में जब फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे तो वहीं, बच्चन परिवार के सदस्यों ने शादी में अलग-अलग एंट्री ली थी.

अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार के साथ शादी में शिरकत की थी तो वहीं, एश्वर्या राय ने अपनी बेटी अराध्या के साथ शादी में एंट्री की थी, जिसके बाद से इनके रिश्ते को लेकर और ज्यादा अपवाहें उड़ने लगी.

WhatsApp Image 2024 07 18 at 12.27.36 PM

अभिषेक की इस गलती ने दी तलाक की अफवाहों को और हवा

बता दें की अभिषेक और एस की तलाक की अफवाहें तब ज्यादा तेज हो गई जब अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट पर लाइक का रिएक्शन दिया. जब एक लेखिका ने सोशल मीडिया पर “ग्रे” तलाक और बढ़ते हुए तलाक के ट्रेंड पर एक लेख लिखा था तो उस वक्त कई लोगों ने उस पर अपने-अपने ऱिएक्शनस सांझा किए और उसी पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने भी लाइक का रिएक्शन दिया, जिसके बाद से कई लोग ये अंदाजा लगाने लगे की अब ये दोनों भी डिवोर्स लेने वाले हैं.

लेखिका नें ये लिखा

लेखिका हीना खंडेलवाल ने तलाक ऊपर एक लेख लिखा था, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा किया था. इस लेख में इन्होंने लिखा कि, “जब प्यार आसान होना बंद हो जाए. जिन जोड़ों की शादी हो चुकी है वे अब अलग हो रहे हैं. किस चीज़ ने उन्हें इस फैसले को लेने के लिए मजबूर किया है और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?”

वहीं आगे लिखती है, कि “तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता. कौन हमेशा के लिए सुखी रहने का सपना नहीं देखता या सड़क पार करते समय हाथ पकड़कर चलने वाले बुजुर्ग जोड़ों के उन दिल छू लेने वाली वीडियो को रिक्रिएकट करने की इमेजिनेशन नहीं करता? फिर भी, कभी-कभी लाइफ वैसी नहीं होती जैसा हम सोचते हैं. लेकिन जब लोग अपनी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीजों के लिए एक-दूसरे पर डिपेंड रहने के बाद दशकों तक एक साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं, तो वे इसका सामना कैसे करते हैं?

उन्हें रिलेशनशिप तोड़ने के लिए क्या प्रेरित करता है और उन्हें किन चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है? यह कहानी इन्हीं सवालों को हाईलाइट करती है. संयोग से, ‘ग्रे डिवोर्स’ या ‘सिल्वर स्प्लिटर्स’ विश्व स्तर पर बढ़ रहे हैं. ग्रे डिवोर्स का मतलब है जब आमतौर पर 50 साल की उम्र के बाद शादीशुदा कपल अलग होने का फैसला करता है. हालांकि, कारण अलग-अलग हैं, लेकिन आश्चर्य की बात नहीं है.”

युजर्स ने सांझा की ये राए

अभिषेक के इस तरह इस डिवोर्स की पोस्ट को लाइक करने का स्क्रिनशॉर्ट Reddit पर खुब वायरल हो रहा है, जिस पर युजर्स भी अपनी-अपनी राय देते हुए नजर आ रह है. इस पोस्ट को देख कर कई लोगों ने इनके बिगड़ते हुए रिश्ते को लेकर इन दोनों के बीच तलाक होने वाली है के बारे में कहा तो,वहीं दूसरे युजर्स ने अभिषेक के पक्ष में कहते हुए कहा कि ये नॉर्मल ‘जैसा’ हो सकता है और ऐश-अभिषेक के रिश्ते से जुड़ा नहीं है.”

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights