अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश का 63वाँ प्रदेश अधिवेशन खगड़िया में संपन्न हुई। दो दिनों तक चले अभाविप बिहार प्रदेश अधिवेशन में में संगठन की आगामी कार्यक्रम, सांगठनिक विस्तार, बिहार प्रदेश की वर्तमान परिदृश्य एवं शैक्षणिक परिदृश्य आदि विषयों पर मंथन कर विस्तृत योजना बनाया गया।
अधिवेशन में संगठन की मजबूती के लिए वर्ष 2021-22 हेतु नए दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें अभाविप सुपौल से मंडल विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा को बनाया गया वही आवाज पास सुपौल के जिला संयोजक मिथिलेश कुमार, जिला प्रमुख उमेश कुमार गुप्ता, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक अरुण जयसवाल, प्रदेश कार्यकारी सदस्य (SWC) अर्पणा सिंह, विभाग प्रमुख प्रो. रामकुमार कर्ण को बनाया गया तो वही प्रदेश कार्यकारणी सदस्य में सूरज कुमार साह, पिंटू कुमार, पंकज सिंह, सुमन गुप्ता, त्रिलोक कुमार, शिवजी कुमार, को बनाया गया।
जिला संयोजक मिथिलेश कुमार ने कहा की संगठन ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो कार्य दिया है उसे हम बखूबी निभाएंगे।
अभाविप सुपौल जिला के नगर इकाई निर्मली के नई इकाई की घोषणा होने पर नगर अध्यक्ष रितेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष अरुण साह, नगर मंत्री कृष्णा कुमार, नगर सोशल मीडिया संयोजक नितीश कामत, नगर सह मंत्री अंकुश आयुष, आकाश कामत, सोशल मीडिया सहसंयोजक इंद्रेश, नगर कार्यकारिणी सदस्य भावेश स्वर्णकार, सक्रिय कार्यकर्ता अमरेंद्र जैसवाल, विकास, शिव शंकर, सरवन, ललन, मुकेश सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।