अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, निर्मली के द्वारा मां भारती के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस जी की 125वी जयंती व पराक्रम दिवस के उपलक्ष पर सुभाष चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभाविप मंडल विश्वविद्यालय संयोजक भावेश झा कहां की नेताजी सुभाष चंद्र बोस सर्वकालिक नेता थे, जिनकी ज़रूरत कल थी
आज है और आने वाले कल में भी होगी. वह ऐसे वीर सैनिक थे, इतिहास जिनकी गाथा गाता रहेगा. उनके विचार, कर्म और आदर्श अपना कर राष्ट्र वह सब कुछ हासिल कर सकता है, जिसका वह हक़दार है. सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी, मां भारती के सच्चे सपूत थे।
नेताजी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के उन योद्धाओं में से एक थे, जिनका नाम और जीवन आज भी करोड़ों देशवासियों को मातृभूमि के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। मौके पर अभाविप सुपौल जिला संयोजक मिथिलेश यादव, नगर उपाध्यक्ष अरुण साह, नगर मंत्री कृष्णा कुमार, नगर सोशल मीडिया संयोजक नितीश कामत, नगर सह मंत्री अंकुश आयुष, आकाश कामत, सोशल मीडिया सहसंयोजक इंद्रेश, नगर कार्यकारिणी सदस्य सूरज साह, भावेश स्वर्णकार, सक्रिय कार्यकर्ता विकास, शिव शंकर, सरवन, ललन, मुकेश आदि उपस्थित थे