न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शेयर मार्किट में शुरुआती कारोबार के दौरान गौतम Adani की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये रिकवरी मोड में नजर आने लगे है. अब Adani ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद आज सोमवार को Stock Market में अच्छा खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. लाल निशान पर ओपनिंग होने के घंटे भर बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी ने अचानक से जोरदार रफ्तार पकड़ ली. इस बीच ही अगर अडानी के शेयरों की बात की जाए तो इस बार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का ज्यादा असर इनपर दिखाई नहीं दे रहा है. Adani ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए अचानक से पलटी ले ली है और ग्रीन जोन में एंट्री कर दस्तख़त कर दिया है .
पहले टूटे, फिर भागने लगे Adani Share
बता दें कि गौतम Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की 10 कंपनियां के शेयर बाजार में हैं और सोमवार की शुरुआती कारोबार में ये सभी दस के दस शेयर रेड जोन में कारोबार करते नजर आ रहे थे. परन्तु एक ओर जहां Sensex-Nifty ने पलटी मारी, तो वहीं Adani Shares की चाल भी अचानक से बदली. अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Energy Share) शुरुआती कारोबार में करीब 4 फीसदी से ज्यादा में टूट गया था, लेकिन दोपहर 2 बजे के आस-पास ये उछाल मारते हुए अचानक ग्रीन जोन में आया और 1667.50 रुपये तक टूटने के बाद 1815 रुपये स्तर तक पहुंच गया था .
दरअसल Adani Green के साथ ही गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी Ambuja Cement का शेयर भी सेंसेक्स-निफ्टी के कदम से कदम मिलाते हुए रेड जोन से निकलकर ग्रीन जोन में कारोबार करता हुआ नजर आया. खबर लिखे जाने तक अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.20 फीसदी की तेजी लेते हुए 641 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं बात करें शुरुआती कारोबार में इसकी परफॉर्मेंस के बारे में तो ये 617.75 रुपये के स्तर तक टूटा था.
Adani के बाकी शेयरों का क्या है हाल
इस बीच Adani Group की अन्य और कंपनियों के शेयरों की बात की जाए तो Adani Ent Share (-1.40%), Adani Power Share (-0.49%), Adani Total Gas (-3.75%), Adani Wilmar (-2.56%), Adani Energy Solutions (-3.33%), Adani Port Share (-1.32%), ACC Ltd Share (-0.97%) और NDTV Share (-2.60%) गिरकर कारोबार करते नजर आ रहे थे.
सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार
Stock Market में कारोबार की शुरुआत के साथ बीएसई का सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,330.12 के लेवल पर शुरुआत हुई. दरअसल ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर Stock Market के सेंसेक्स और निफ्टी पर दिखाई देगा और वह, शुरुआती कारोबार में ये नजर भी आया. परन्तु Hindenburg का असर ज्यादा देर तक नहीं चला. और सुबह 11 बजते-बजते बाजार रिकवरी मोड में आने लगा. वहीं दोपहर 2 बजे तक ये 262.55 अंक की तेजी के साथ 79,968.46 पर कारोबार पहोचा. और वहीं निफ्टी लगभग 50 अंक की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आ रहा था.