Rashid Khan Marriage: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दुनिया के टॉप लेग स्पिनर के लिस्ट में आने वाले क्रिकेटर राशिद खान(Rashid Khan) ने शादी कर ली है. जी हां अफगानिस्तानी प्लेयर राशिद खान ने पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाजों के साथ शादी कर अपने फैंस का दिल तोड दिया है. राशिद खान के साथ साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी एक साथ निकाह किया है.
दरअसल राशिद खान 26 के हो चुके है. उन्होंने क्रिकेट जगत में साल 2015 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था. क्रिकेट जगत में आने के कुछ ही समय बाद उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर के लिस्ट में अपना नाम बना ली. बता दें राशिद खान टी20 लीग के दिग्गज खिलाड़ी हैं और लगभग दुनिया की सभी प्रमुख टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते हैं.
राशिद खान ने अचानक से शादी कर अपने फैंस को चौका दिया है. उन्होंने बीते दिन 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आयोजित एक भव्य समारोह में अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर निकाह पढ़ लिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस शादी में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी शिरकत किए. जिसमे अफगानिस्तान के सीनियर टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबी(Mohammad Nabi) और अजमतुल्लाह उमरजई(Azmatullah Omarzai) के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान(Najibullah Zadran), रहमत शाह (Rehmat Shah) और मुजीब उर रहमान (mujeeb ur rehman) जैसे नाम शामिल है.
राशिद खान की शादी से फैंस को लगा झटका
कुछ समय पहले अफगानिस्तानी खिलाडी राशिद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उनसे इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर सवाल किया गया तब राशिद खान ने कहा था अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे. लेकिन उनकी अचानक से शादी की खबर ने सबको हैरान कर दिया है.आपको बता दें, राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट और 93 टी20 मैच के अलावा 105 वनडे भी खेले है. उनके नाम अब तक 376 विकेट है.