रानी मुखर्जी बॉलीवुड की की जानी – मानी टॉप एक्ट्रेसेज में से एक है इन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है एक्टिंग के साथ-साथ यह अपनी सोच को सामने रखने में पीछे नहीं रहती है बहुत सी जरूरी बातचीत में रानी मुखर्जी बॉलीवुड के पक्ष में अपनी बात को रखती दिखी हैं लेकिन वही अब एक इंटरव्यू में उन्हें ऐसा करना भारी पड़ गया।
हाल ही के दिनों में एक राउंडटेबल इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने हिस्सा लिया था जहां साउथ के एक्ट्रेस पृथ्वी कोनानूर भी उनके साथ थे फिल्मों और आइडिया को लेकर चल रही बातचीत में पृथ्वी ने कहा कि ईरानी सिनेमा आइडिया के मामलों में भारतीय सिनेमा से आगे है जिस पर रानी मुखर्जी ने असहमति जताई । जहा अब रानी मुखर्जी को ट्विटर पर ट्रोल होना पड़ा है
पृथ्वी कोनानूर ने गलट्टा प्लस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां था कि मैं लोगों को ईरानी फिल्में देखने के लिए कहता हूं क्योंकि उनकी फिल्मों और हमारी फिल्मों में बहुत फर्क हैं मुझे लगता है कि हम कही न कही किसी कारण ईरानी सिनेमा से पीछे रह गए हैं ये सच्चाई है मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी ईरानी फिल्में देखें और समझे कि आइडिया के हिसाब से वह हमसे कितना एडवांस है शायद टेक्नोलॉजी के हिसाब से नहीं लेकिन आइडिया के हिसाब से वह लोग कई ज्यादा आगे हैं
रानी मुखर्जी ने क्यों जताई असहमति
डायरेक्टर पृथ्वी कोनानूर की बात रानी मुखर्जी को अच्छी नहीं लगी जिस पर रानी मुखर्जी पृथ्वी कोनानूर की बात को काटते हुए कहा मैं कुछ कहना चाहती हूं क्योंकि मुझे यह बात सही नहीं लगी जो उन्होंने कहा हमें दूसरों के सिनेमा से सीखना चाहिए मैं इस बात पर विश्वास रखती हूं लेकिन भारतीय सिनेमा दुनिया का बेस्ट सिनेमा है तो मैं उनकी इस बात से असहमत हूं मुझे माफ कीजिए अगर आपको ऐसी फिल्म देखनी है तो आपको 12वीं फेल देखने को जरूरत हैं यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की बनाई एक बेहतरीन फिल्म है
रानी मुखर्जी आगे कहती है इसमें सब कुछ अच्छे से दिखाया गया मुझे लगता है कि भारत में सबसे ज्यादा अलग-अलग तरह की फिल्में बनाई जाती है जब आप भारत से बाहर की फिल्मों की बात करते हैं उनके पास वह विभिन्नताएं नहीं है जो भारत के पास है मेरा मानना है कि भारतीय सिनेमा के पास देने के लिए बहुत कुछ है मैं भारतीय सिनेमा की तुलना दुनिया के किसी भी सिनेमा से नहीं कर सकती क्योंकि हमारे पास असली कहानी है जो जमीन से जुड़ी हुई है
तो वही रानी मुखर्जी की यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो यूजर्स को पसंद नहीं आया लोगों ने अपनी राय कमेंट में किया एक ने लिखा, यही होता है जब लोग हमारे देश से बाहर की फिल्मों को नहीं देखते हैं रानी मुखर्जी की बातों का कोई मतलब नहीं तो ,वही दूसरे ने लिखा -भारत बेस्ट है और हम सबसे अच्छी फिल्में बनाते हैं बोलने का कोई मतलब नहीं है दूसरों को यह बात हमारे लिए करनी चाहिए रानी मुखर्जी ने अपने अहंकार में यह बात कह रही है ।