प्रीत
Artificial intelligence के साथ Paris Olympics 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें अब तक भारत को भी एक ब्रॉन्ज मेडल मिला चुका है. इस ओलंपिक में Artificial intelligence का इस्तेमाल से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को बहुत सी बड़ी उम्मीदें हैं. Artificial intelligence इस में बेहतर एफिसिएंसी और फ्यूचर प्लानिंग में मदद और साथ ही डेटा कैप्चर, वीडियो हाई लाइट और रिप्ले में इस्तेमाल कर बोर बेहतर किया है.
Paris Olympics 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इसमें इस बार Artificial intelligence का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, जो की गेम्स के दौरान काफी अहम रोल अदा करता नजर आ रहा है. Artificial intelligence की मदद से एक्टिविटी ट्रैकर से लेकर साइबर क्राइम तक को रोका जा रहा है. साथ ही हाईलाइट वीडियो को क्रिएट कर दिया जा रहा है. .
Artificial intelligence का इस्तेमाल पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के लिए किया जा रहा है.बता दे कि इस के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ओलंपिक पार्टनर अलीबाबा के साथ पार्टनरशिप कर मल्टी कैमरा रीप्ले सिस्टम प्रोवाइड कराए है जो की Artificial intelligence पावर के साथ आते हैं.
अप्रैल में आया था Olympic Artificial intelligence
दरअसल IOC ने इस साल अप्रैल में Olympic AI Agenda पेश किया था. अब यह Artificial intelligence पेरिस ओलंपिक गेम्स के दौरान बहुत अहम रोल अदा करता नजर आ रहा है . Paris Olympics 2024 के दौरान Artificial intelligence को कहां-कहां इस्तेमाल किया जा रहा है जानिए .
एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम और डेटा कैप्चर
IOC प्रेसिडेंट की जानकारी के मुताबिक,IOC Artificial intelligence का इस्तेमाल कर ओलंपिक गेम्स को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहती है.बता दे की इस बार पहली बार Artificial intelligence की मदद से डेटा कैप्चरकिया जा रहा है और साथ ही एनर्जी को मैनेज किया जा रहा है.
टैलेंट खोजेंगे Artificial intelligence
Artificial intelligence की मदद से टैलेंट को पहचानने का भी एक नया मौका मिलेगा.आपको बता दे की इस प्रोजेक्ट को 2025 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इसकी मदद से Artificial intelligence स्पोर्ट्स को एक्सेस किया जा सकेगा.
मॉनिटरिंग सिस्टम में मिलेगा AI
Artificial intelligence पावर मॉनिटरिंग सिस्टम को ऐसे डिजाइन किया है ताकि वह एथलीट को सभी ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रख सकें. इसमें Artificial intelligence हजारों सोशल मीडिया अकाउंट और गंदे मैसेज को मॉनिटर करता रहेगा और इन्हे एथलीट से दूर रखने में मदद करेगा .
क्या भविष्य में भी आएगा काम
IOC की जानकारी के मुताबिक, AI सिर्फ पेरिस ओलंपिक तक ही सीमित नहीं रहैगा है, बल्कि यह फ्यूचर में ओलंपिक गेम्स को भी बेहतर करने का काम करता नजर आएगा है. इस डेटा का इस्तेमाल अगले ओलंपिक में भी किया जा सकता है तथा बेहतर प्लानिंग बनाने में काफी मदद करगा .
AI यूज Olympic Broadcasting Services
Olympic Broadcasting Services में भी Artificial intelligence का इस्तेमाल किया नजर आरहा है. इसके लिए IOC ने वर्ल्ड वाइड ओलंपिक पार्टनर अलिबाबा ने पार्टरनशिप के दौरान रीप्ले सिस्टम के लिए मल्टी कैमरा प्रोवाइड कराए जो कि इस सिस्टम में Artificial intelligence का इस्तेमाल कर हाई क्वालिटी और 3D मॉडल और मैपिंग देगा.