Sunday, December 22, 2024

Air India bomb threat: एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी फ्लाइट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Air India bomb threat: हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. खबर यह है कि मुंबई से न्यूयॉर्क की ओर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी, जिसके बाद से दिल्ली के लिए फ्लाइट को हवा में ही डाइवर्ट कर दिया गया और जल्द से जल्द फ्लाइट को IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट को इमरजेंसी लैंड करवाई गयी. बता दें कि इस बात की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई.
image 81

फ्लाइट में सवार थे 239 यात्री

बताया जा रहा है कि उस फ्लाइट में 239 यात्री मौजूद थे और इन सभी यात्रियों को फ्लाइट क्रू के साथ ही सुरक्षित उतार दिया गया था, फिलहाल विमान की अच्छे से तलाशी ली जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमकी (Air India bomb threat) ट्वीट के जरिए दी गई थी.

मौके पर मौजूद है बम स्कॉर्ड की टीम

फ्लाइट को मिली धमकी (Air India bomb threat) के बाद से ही बम स्क्वायड की टीम भी दिल्ली एअरपोर्ट पर मौजूद है. इस समय फ्लाइट की अच्छे से जांच की जा रही है. जिसको लेकर एयर इंडिया ने अपना एक स्टेटेमेंट जारी किया है.

image 82

जारी किया गया ये स्टेटमेंट

मिली गयी जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने स्टेटमेंट में यह कहा कि मुंबई से JFK के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को 14 अक्टूबर 2024 को एक सिक्योरिटी अलर्ट मिला व सरकार की सिक्योरिटी रेगुलरटी कमेटी के निर्देश पर ही इस फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ा गया. सभी यात्री इस फ्लाइट (Air India bomb threat) से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं. हमारे सहकर्मी ग्राउंड पर इस अप्रत्याशित बाधा की वजह से हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को थोड़ा कम करने के प्रयास में जुटे हैं. अपने यात्रियों एवं चालक दल की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए एयर इंडिया प्रतिबद्ध है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights