Saturday, November 9, 2024

Airtel-Jio internet speed : Airtel-Jio के यूजर्स की बढ़ी समस्या, Opensignal की इस रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

शशिकला दुशाद

Airtel-Jio internet speed: जियो और Airtel का इस्तेमाल करने वाले 70 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को एक बड़ा झटका लगा है. Opensignal की इस रिपोर्ट के खुलासे ने यूजर्स को मायूस कर दिया है. साल 2022 में इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी 5G सर्विस शुरू की थी. लॉन्च के समय टेलीकॉम कंपनियों ने 1Gpps तक की इंटरनेट स्पीड का दावा किया गया था. हालांकि लॉन्च के समय इनकी एवरेज स्पीड 300Mbps से 400Mbps तक थी. 5G लॉन्च के महज दो साल के अंदर ही टेलीकॉम कंपनियों की 5G स्पीड में जबरदस्त गिरावट आई है.

WhatsApp Image 2024 10 22 at 2.55.21 PM

नेटवर्क में दिक्कत

Jio और Airtel के 5G यूजर्स की संख्यां दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी और एक्सपीरियंस के लिए इंतजार करना बड़ेगा. Opensignal की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन टेलीकॉम कंपनियों के बढ़ते 5G यूजर्स के चलते नेटवर्क कंजेशन में दिक्कतें आनी शुरू हो गई है. यही नहीं, टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर करने के कारण यूजर्स ज्यादा डेटा कंज्यूम करने लगे हैं. जिसका भारी असर इंटरनेट स्पीड पर पड़ा है.

WhatsApp Image 2024 10 22 at 2.54.57 PM

तेजी से घट रही है 5G स्पीड

ओपनसिग्नल की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, केवल 16 प्रतिशत 5G यूजर्स ही 700MHz वाले फ्रिक्वेंसी बैंड का यूज कर रहे हैं. वहीं, 84 प्रतिशत यूजर्स 3.5GHz स्पेक्ट्रम बैंड के जरिए 5G इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं. एयरटेल की 5G डाउनलोड स्पीड Jio के मुकाबले 6.6 प्रतिशत तेज हो रही है. Airtel यूजर्स को 240Mbps की एवरेज स्पीड से 5G इंटरनेट मिल रहा है. वहीं, जियो यूजर्स को 225Mbps की एवरेज स्पीड मिल रही है.

WhatsApp Image 2024 10 18 at 12.19.50 PM 6

5G की ट्रायल सेवाएं शुरू

ओपनसिग्नल की ये रिपोर्ट 1 जून से लेकर 29 अगस्त के बीच टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL के डेटा पर बेस्ड है. Vi और BSNL की 5G सेवाएं अभी शुरू नहीं हुई है. ये कंपनियां कुछ हिस्सों में 5G का ट्रायल कर रही हैं. एयरटेल के पास मिड स्पेक्ट्रम बैंड है. जिसकी वजह से ट्रैफिक को मैनेज किया जा रहा है. कंपनी आने वाले कुछ समय में स्टैंड अलोन (SA) 5G टेक्नोलॉजी को यूज करने वाली है. जिसकी वजह से 4G पर निर्भरता कम रहेगी. वहीं, Jio अपने SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 5G सर्विस को एक्सपेंड कर रहा है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights