न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Aishwarya Deepika Padukone hug: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को गले लगाकर खूब प्यार लुटाती हुई नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.
आपको बता दें कि 12 जुलाई यानि शुक्रवार को राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी हो गई है.जिनकी शादी में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी शामिल हुए थे, इन सितारों के बीच मिस वर्ल्ड रहे चुकी ऐश्वर्या राय भी शामिल हुई थी,और जिसमें प्रेग्नेंट दीपिका भी आई थी.बता दें की जब दीपिका शादी के फंक्शन में आई तो ऐश्वर्या ने प्रेग्नेंट दीपिका को देखते ही गले लगाया और उन पर प्यार लुटती नजर आई.
बता दें की अंबानीस की शादी को इस साल की सबसे महंगी और आईकॉनिक शादी कहा जा रहा है . इसके कई अनसीन वीडियो भी खूब तेजी से सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हो रहे हैं. जिन्हें लोग खूब इंजॉय करते हुए दिख रहे हैं इन वीडियो के बीच में ऐश्वर्या राय और दीपिका का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह दीपिका को गले लगाती हुई नजर आ रही है.
BABIES🥹♥️ Aishpika✨ https://t.co/1ijy5XuTWh pic.twitter.com/gwVy6wTcaT
— 🍉hannan (@daperfectDP) July 13, 2024
2018 में भी देखने को मिला दोनो का बॉन्ड
बता दें की 2018 में जब ईशा अंबानी और अनंत पिरामल की शादी हुई थी उस समय भी ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण एक साथ डांस करती हुई नजर आई थी और दोनों एक दूसरे के गले लगा कर एक दूसरे पर प्यार लुटती हुए भी देखी गई थी.
इस वजह से तलाक की चर्चाएं हुई तेज
आपको बता दें कि ऐश्वर्या पर इसलिए भी लोगों की नजर थी क्योंकि उन्होंने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ में एंट्री की थी,जबकि उनके पूरे बच्चन परिवार ने अलग-अलग एंट्री की थी. ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या के साथ न शिरकत करके अपने परिवार के साथ शादी में शिरकत की थी. जिसके वजह से इन दोनों के बीच तलाक को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं.
दीपिका के इस लुक ने ढाया कहर
आपको बता दें की अंबानी की शादी में दीपिका पादुकोण ने मैरून रंग का सूट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी. नई-नई मां बनने वाली दीपिका पादुकोण के चेहरे पर प्रेगनेंसी का ग्लो देखने को मिल रहा है इस बीच दीपिका अपनी रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म “कल्कि 2898 एडी” की सक्सेस को खूब इंजॉय कर रहीं हैं. उनकी इस फिल्म में किए गए किरदार की लोग खूब तारीफें कर रहे हैं.
बता दें की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका और रणवीर सिंह सितंबर में अपने बेबी का वेलकम कर सकते हैं. इन दोनों की शादी 6 साल पहले 2018 में “इटली के लेक कोमो” में हुई थी. 6 साल के बाद ये दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – Anantha Radhika Honeymoon Destination: आईकॉनिक शादी के बाद कपल ने चुनी हनीमून के लिए यह जगह, जानिए कहां जाएंगे