Akshay Kumar Birthday Surprise: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाडी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट रहे हैं. आज 9 सितम्बर को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपने फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ साझा किया है. गौरतलब हो पिछले साल मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन और सुपरस्टार अक्षय कुमार को साथ देखा गया था. जिससे लोग कयास लगाने लगे थे कि मिस्टर खिलाडी मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के साथ फिल्म कर हैं हालांकि उस समय दर्शकों को कुछ पता नहीं चल पाया था. लेकिन आज इन सारे चीज़ो पर्दा उठ गया है.
दरअसल कई सुपरहिट फिल्मे देने वाले अक्षय कुमार आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उन्होंने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. जिससे सारे फैंस बेहद ही खुश है. बता दें अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर दर्शको को जानकारी देते हुए हुए एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमे वह एक बिल्ली के साथ नजर आ रहे है.
अक्षय कुमार ने पोस्ट साझा कर लिखा, ‘मेरे जन्मदिन पर हर साल आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बांग्ला’ के पहले लुक के साथ मना रहा हूं! मैं 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह स्वप्निल सहयोग लंबे समय से आ रहा था… इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर सकता। जादू के लिए बने रहें
पोस्टर भूतिया स्टाइल में तैयार किया गया है. जिसमे अक्षय कुमार अपने कंधे पर बिल्ली को बैठाएं हुए है और बिल्ली का दूध खुद पी रहे हैं. इस पोस्टर में फिल्म का नाम भी लिखा है. फिल्म का नाम ”भूत बंगला(Bhooth Bangla)” है. साथ ही आपको बता दें यह फिल्म अगले साल 2025 में दस्तक देगा. बता दें, इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं.
प्रियदर्शन की फिल्मे अक्षय कुमार को लेकर बहुत ही कॉमेडी होती है जैसे – ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’. यह सारी फिल्मे ब्लॉकबस्टर में गयी है. इन सभी फिल्मो में अक्षय कुमार बेहद ही कॉमेडी किरदार में नजर आये हैं. इससे कयास लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ”भूत बंगला” में भी सबको हसाने के लिए तैयार है.