सोनम सिंह
Akshay Kumar Son’s photo viral: फिल्म इंडस्ट्री की मशहुर कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे का फोटो एक बार सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Akshay Kumar Son’s photo viral) हो रही थी. जिस फोटो में वो एक अनजान लड़की के साथ दिख रहे थे. जिस वजह से अक्षय कुमार के फैंस ये जानने के लिए ज्यादा उत्सुक थे कि आखिकार उनके बेटे आरव कुमार (Arav Kumar) किसके साथ फोटो में नजर आ रहें है.
अक्षय कुमार ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे आरव को उनकी तरह फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कुल इंट्रस्ट नहीं हैं. वो अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में न बना कर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं. अक्षय के बेटे भले ही और सेलिब्रिटी किड्स की तरह मीडिया में न रहते हों लेकिन कई बार उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर आ जाती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं. इसी तरह इनकी एक फोटो वायरल हुई थी वो एक लड़की के साथ बैठे हुए हैं.
Arav Kumar का ये रिश्ता हैं उस लड़की के साथ
बता दें की आरव कभी भी अपनी फोटोस को सोशल मीडिया पर डालना पसंद नहीं करते लेकिन वो मीडिया के लाइमलाइन में कभी-कवार आ जाते हैं. ऐसे ही 2023 में इनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे थे. उस वक्त इन दोनों की फोटो काफी चर्चा में बनी हुई थी.
दरअसल बात ये थी कि जो लड़की उनके साथ फोटो में दिख रही थी वो उनकी खास मौसी रिंकी खन्ना की बेटी थी जिनका नाम नाओमिका सरन है. नाओमिका सरन अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमर लुक से सेलिब्रिटी को भी टक्कर देती हुई नजर आती हैं. वह काफी फैसनेवल हैं और लंदन में रहती है.
नाओमिका सरन और अक्षय के बेटे आरव के साथ काफी अच्छा बॉंड है जिसकी वजह से दोनों को कई बार साथ में भी देखा जाता हैं. नाओमिका आरव के साथ सोशल मीडिया पर फोटोस डालती रहती हैं और इन दोनों की बॉन्डिंग फैंस को भी पसंद आती हैं