न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
ऑफिसर्स चॉइस और दूसरे ब्रांड की Whisky बेचने वाली कंपनी Allied Blenders का IPO शेयर मार्केट में अब आ चूका है. आपको बतादें कि इस कंपनी के शेयरों की मंगलवार को लिस्टिंग हुई और इस लिस्टिंग में मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 13.20% प्रीमियम के साथ 318.10 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, इसके साथ ही 13.88% प्रीमियम के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 320 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.
उम्मीद के अनुसार नहीं हुई लिस्टिंग
जानकारी के मुताबिक उम्मीद के अनुसार लिस्टिंग नहीं हुई. दरअसल, इस कंपनी को ग्रे मार्केट में 59 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम पहले मिल रहा था, जिसकी वजह से सबको ये उम्मीद थी कि लगभग 20% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट होंगे. बतादें कि 25 जून 2024 को Allied Blenders का IPO रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुला और बोली लगाने का मौका मिला था.
ये एक बुक बिल्ट IPO था और 53,380,783 शेयरों के लिए इसमें बोली मांगी गई थी. इसके साथ ही एंकर निवेशकों से कंपनी ने 449.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. Allied Blenders का IPO 23.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आपको बतादें कि संस्थागत निवेशकों (QIB) का हिस्सा 50.37 गुना, हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों (NII) का हिस्सा 32.40 गुना इसके अलावा रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.51 गुना भरा था.
एक लॉट पर 2000 रुपये का फायदा
IPO के अनुसार Allied Blenders ने 267-281 रुपये का प्राइस बैंड सोच रखा था. 53 शेयरों का एक लॉट साइज इस इश्यू में तय किया गया था और इसके मुताबिक कम से कम 14,893 रुपये एक रिटेल निवेशक को निवेश करना था. निवेशकों को हुए फायदों की बात करें तो इसकी लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 320 रुपये पर हुई इसके अलावा 16,960 रुपये बढ़कर एक लॉट में निवेश की गई रकम हो गई. जिससे साफ है कि निवेशकों को झटके में लिस्टिंग के साथ ही हर लॉट पर 2000 रुपये का फायदा हो गया है.
आपको बतादें कि 13 लॉट की लिमिट रिटेल निवेशकों के लिए ज्यादातर कंपनी ने सेट करी थी, जिसके लिए 1,93,609 रुपये का उन्हें निवेश करना था. और ऐसे में इस अधिकतम लॉट के लिए इश्यू के तहत बोली लगाने वालों को 26,871 रुपये का फायदा लिस्टिंग डे पर हुआ है साथ ही 2,20,480 रुपये बढ़कर उनके निवेश की रकम हो गई है.