Saturday, December 7, 2024

Amit Shah का कश्मीर की जनता को संदेश! जाने क्या है भारत का लक्ष्य

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

भारत के गृह मंत्री Amit Shah की तरफ ये कहा गया है की PoK में रहने वाले सभी हिंदू और मुस्लिम भाई भारतीय हैं. वो जमीन जिसके उप्पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है, वो जमीन भी भारत की ही है. जिसे वापिस भारत का हिस्सा बनाना व वापिस पाना सभी भारतीय और सभी कश्मीरी का लक्ष्य है। साथ ही आगे Amit Shah ने ये भी कहा है की “PoK का भारत में विलय कराना हर एक भारतीय का लक्ष्य और इच्छा है”।

गृह मंत्री Amit Shah ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले इस बात को दोहराया है कि PoK भारत का ही एक हिस्सा है, और वहां के रहने वाले जितने भी लोग हैं वो चाहे जिस भी धर्म से हैं, पर वो सभी भारतीय ही हैं.

Amit Shah: घाटी से अफस्पा जल्द समाप्त हटाए जाएंगे

जम्मू-कश्मीर से अफस्पा को हटाने का जिक्र भी Amit Shah ने करा है. क्यूंकि उन्होंने ये बोला है कि सुरक्षाबलों की तैनाती जम्मू-कश्मीर में योजनाबद्ध तरीकों से घटाने साथ ही अफस्पा को हटाने पर भी विचार किया जाने वाला है।

आपको बतादें की हिंसक क्षेत्र में सशस्त्र बलों को शांति कायम करने का एक खास अधिकार प्रदान करती है अफस्पा, जिसकी वजह से जरूरत लगने पर सशस्त्र बल व्यक्तियों की गिरफ्तारी और उनकी तलाशी ले सकती है, वहीं गोली भी चला सकती है। लेकिन अफस्पा लगाने की जरूरत अब पूर्वोत्तर राज्यों में नहीं पड़ती है।

Amit Shah: नहीं होगा तीन परिवारों का घाटी में लोकतंत्र

जम्मू-कश्मीर के उप्पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री Amit Shah ने कहा है की लोकतंत्र घाटी में बहाल हो, पर यह तीन परिवारों नेकां, कांग्रेस और पीडीपी का लोकतंत्र नहीं होगा। यहां पर सरकार जनता के द्वारा चुनकर ही बनाई जाएगी, और ये कहते हुए उन्होंने आगे कहा की घाटी में पिछले 10 सालों में एक भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुए हैं। इसके साथ ही Amit Shah ने किसी प्रकार की बातचीत कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से नहीं करने की बात को दोहराया है. और बोला है की सिर्फ कश्मीर के युवाओं से ही सरकार बातचीत करेगी।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights