न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
जैसा कि सब जानते हैं कि Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले प्री-वेडिंग का भी आयोजन हुआ है, जिसकी शुरुआत आजसे हो गयी है. आपको बतादें कि प्री-वेडिंग फंक्शन कि पहली झलकियां सामने आ चुकी है.
Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की शादी होने से पहले जो प्री-वेडिंग फंक्शन्स हुआ था उसके चर्चे अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए कि अब Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन कर दिया गया है. आपको बतादें कि Anant Ambani और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की आज से इटली में शरुआत ग्रैंड अंदाज में हो चुकी है। खबर है कि Ambani परिवार के गेस्ट्स का समुद्र के किनारे और क्रूज पर स्वागत हो रहा है।
इसके साथ ही इस बार महफिल में चार-चांद लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है, क्यूंकि पिछली बार की तरह ही बॉलीवुड सितारों से लेकर हॉलीवुड के सितारे इस बार आयोजित हो रहे इस ग्रैंड फेस्टिविटी इवेंट में पहुंच रहे हैं. पिछली बार की तरह ही इस सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन में जो खास अंदाज में आयोजित हो रही है उसे थीम बेस्ड रखा गया है और खबर है कि चार दिनों तक यह चलने वाला है। और पहली झलकियां इस सेलिब्रेशन की सामने आ चुकी हैं, और इन झलकियों को बॉलीवुड की हर पार्टी में मौजूद होने वाले ओरी ने साझा करा है।
क्रूज़ के अंदर का हर कोना दिखाया
ओरी ने इन सब के अलावा इटली के पोएटो बीच की काफी खूबसूरत झलकियां दिखाई हैं। आपको बतादें कि इस क्रूज़ की सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसके अंदर बहुत पटाखे फूट रहे हैं। और क्रूज़ के अंदर का एक-एक कोना भी इन झलकियों में दिखाया गया है।
खूबसूरत झलकियां सामने आईं
View this post on Instagram