न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Anant Ambani and Radhika Marchant Wedding Video: अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी(Anant Ambani) की शादी की तैयारी काफी दिनों पहले से ही चल रही थी कल यानी12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मार्चंट(Anant Ambani and Radhika Marchant) शादी के बंधन में बंध गए हैं इन दोनों की शादी के कई अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंटी की कल यानी 12 जुलाई को शादी हो गई है. उनकी शादी साल की आईकॉनिक शादी और सबसे महंगी शादी मानी जा रही है इनकी शादी में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल के बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियां भी शामिल हुई थी, यहां तक की विदेश के पीएम भी शादी में आए थे. अंबानी परिवार की शादी के लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी यह शादी किसी राजसी शादी से काम नहीं है
वरमाला गले में पड़ते ही नाच उठे दूल्हा और दुल्हन
अंबानी परिवार के फैन पेज में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह देखा जा सकता है. कि जैसे ही राधिका मर्चेंट और अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी एक दूसरे के साथ सात फेरे और सिंदूरदान जैसी रश्मे करते हैं और उसके बाद जब वह एक दूसरे के गले में जयमाला डालते हैं तो माला डालते ही दूल्हा अनंत अंबानी और दुल्हन राधिका मर्चेंट खुशी के मारे नाचने लगते हैं, उनकी खुशी का जैसे कोई ठिकाना है नहीं.
View this post on Instagram
इस दौरान राधिका शर्माती हुई नजर आती हैं, इनकी इन वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि जब भी कोई प्रेमी जोड़ा एक साथ शादी के बंधन में बंध जाता है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता और उसे वह सारी खुशियां मिल जाती हैं जो उसे चाहिए होती है फिर चाहे प्रेमी जोड़ा गरीब हो या रईस।
हाथ पकड़कर भरे सात फेरों के सात वचन
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राधिका और अनंत अंबानी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर शादी के सात फेरों के साथ, सात वचन भर रहे हैं.राधिका और अनंत की यह शादी इस साल की सबसे महंगी और सबसे लविंग आईकॉनिक शादी मानी जा रही है.
पिता के गले लगकर इमोशनल हुई दुल्हन राधिका
जब राधिका स्टेज पर एंट्री करने के लिए अपने पिता वीरेन मरचेंट के साथ उनका हाथ पकड़ कर जाती है, तो वह काफी इमोशनल होती हुई नजर आ रही हैं. अपने पिता के गले लगकर रोती हुई ही नजर आती है. शादी किसी की भी लड़की की क्यों न हो हो जब भी कोई बेटी अपने घर से दूसरे घर विदा करके जाती है तो वो वक्त उसके लिए काफी दुख भरा होता है.
View this post on Instagram
राजकुमारी की कहानी से कम नहीं है राधिका की शादी
राधिका की यह शादी जलपरी की शादी की कहानियां से कम नहीं. आपको बता दें कि जब राधिका शादी के स्टेज पर एंट्री करने के लिए जाती है तो वह एक नाव में बैठकर राजकुमारी की तरह आती हैं और जब वह स्टेज पर दूल्हे राजा अनंत अंबानी के पास फूलों से सजी चादर के साथ जाती हैं तो वह काफी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.