Thursday, March 13, 2025

Anantha Radhika Honeymoon Destination: आईकॉनिक शादी के बाद कपल ने चुनी हनीमून के लिए यह जगह, जानिए कहां जाएंगे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Anantha Radhika Honeymoon Destination: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी(Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) की शुक्रवार यानी 12 जुलाई को शादी हो गई हैं. और अब यह दोनों शादीशुदा कपल हैं. शादी के बाद अब लोग यह सोच रहे हैं की आखिर अब ये न्यूली वेडिंग कपल हनीमून के लिए कहां जा सकते हैं.

आपको बता दें कि भारत के रईसों में आने वाले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई यानी कि शुक्रवार को शादी के सात वचन लेकर शादी के प्यारे से बंधन में बंध चुके हैं. इनकी शादी की तैयारी मार्च से ही शुरू हो गई थी. जिसमें इनकी मार्च में प्री वेडिंग हुई,अपको बता दें की पहले भारत और फिर आउट ऑफ कंट्री में इन्होंने प्री वेडिंग सेकंड सेरेमनी की थी.अब फाइनली ये दोनों कपल शादीशुदा हो गए हैं.

शादी के बाद अब लोग इन दोनों के हनीमून के बारे में बातें कर रहे हैं कि न्यू मैरिड कपल आखिर कहां जाएंगे हैं एक साथ टाइम स्पेंड करने के लिए. हालांकि अभी तक अंबानी परिवार की तरफ से इस बात का जिक्र नहीं हुआ है की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद हनीमून पर कहां जाएंगे.

आपको बता दें कि इनकी शादी को भारत में इस साल की एक आईकॉनिक और सबसे महंगी शादी मानी जा रही है. जिसमें देश व विदेश के मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थी,इसमें विदेश के कई जाने-माने बॉलीवुड एक्ट्रेस और संगीतकारों ने भी अपनी मौजूदगी बनाकर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर लोगों का खूब मनोरंजन किया था.तो वहीं अगर भारत के फिल्मी सितारों की बात करें तो उन्होंने भी कुछ कम धमाल नहीं बचाया. उन्होंने भी अपने-अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर शादी में चार चांद लगा दिए,जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. जिनके वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं.

इतने दिनों तक चलेंगीं शादी की रस्में

आपको बता दें की शादी के बंधन में बंधने के बाद अब अनंत और राधिका एक शादीशुदा कपल बन चुके हैं और आज से ये दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. बता दें कि उनकी शादी का समारोह तीन दिनों तक चलेगा. जिनमें 12 जुलाई को इनकी शादी होगी और फिर 14 जुलाई को शुभ आशीर्वाद रश्म होगी और 15 जुलाई को रिसेप्शन फंक्शन रखा जाएगा.

हनीमून के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं अनंत और राधिका

1. फिजी आइलैंड

आपको बता दें कि फिजी आईलैंड एक न्यू मैरिड कपल के लिए एक साथ टाइम बिताने के लिए एक शानदार जगह मानी जाती है. अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट फिजी आईलैंड को अपने हनीमून के ऑप्शन में रख सकते हैं.

2. साउथ अफ्रीका

यह जगह इन दोनों कपल के लिए काफी अच्छी और सही रहेगी. यहां पर ये दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करने के लिए जा सकते हैं यहां की शांत जगह न्यू मैरिड कपल के लिए शानदार साबित हो होती है और यहां पर ये दोनों फ्रीली होकर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

3. स्वीटजरलैंड

यह भी एक न्यू मैरिड कपल को एक साथ टाइम स्पेंड करने के लिए एक शानदार जगह है. यहां पर सफेद बर्फ से ढके पहाड़, जिनेवा झील और ल्यूसर्न झील जैसी कई सारे बेहद खूबसूरत दिखने वाले लेख मौजूद है. जो लोगों के मन को देखते ही मोह लेते हैं. यहां पर कई सारे हरे भरे मैदान भी हैं जहां पर न्यू मैरिड कपल रोमांस का भरपूर लूतव उठा सकते हैं.

4. ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड

यह आईलैंड हनीमून के लिए काफी अच्छी और बेहद रोमांटिक भरी जगह मानी जाती है. यहां पर इसकी खूबसूरत वादियों को कपल खूब एंजॉय कर सकते हैं और न्यू वेडिंग कपल अनंत और राधिका के हनीमून की जगह की लिस्ट में यह आईलैंड भी ऑप्शन हो सकता है.

5. बोरा बोरा आईलैंड

यह आईलैंड एक कपल के लिए पैराडाइज माना जाता है,जो की अपने फ़िरोज़ा लैगून, ओवरवॉटर बंगलों और हरियाली भरे, शांत मैदानो के लिए जाना जाता हैं. यह देखने में काफी खूबसूरत है. राधिका और अनंत अंबानी इसे भी अपने हनीमून (Honeymoon) की डेस्टिनेशन( Destination) में ऐड कर सकते हैं..

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights