न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Andhra Pradesh Heavy rainfall: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज बारिश की वजह से अब तक करीब 31 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कुछ साधन जैसे कि रेल पटरियां और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इसके अलावा, हजारों एकड़ खेती जमीन पानी में डूब चुकी है. ऐसे में एजेंसियों को पुनर्वास और बचाव के काम में लगाया गया है. आपको बतादें कि आंध्र प्रदेश में 15 और तेलंगाना में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही लगभग 4.5 लाख लोग आंध्र प्रदेश में प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को छोटी-छोटी चीजों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
SDRF और NDRF की टीमें तैनात
आपको बतादें कि आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक जो प्रभावित जिले हैं उनमे गुंटूर, एनटीआर, एलुरु, कृष्णा, बापटला, पालनाडु और प्रकाशम शामिल हैं. वहीं SDRF की 20 और NDRF की 19 टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट रखी हैं.
मोबाइल- टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं में भी बाढ़ की वजह से काफी प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 1.5 लाख एकड़ से ज्यादा भूमि पर लगी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा है. सोमवार की सुबह 8 बजे तक प्रकाशम बैराज से 11.3 लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी छोड़ा गया है.
432 ट्रेनें हुई कैंसिल
वहीं दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश (Andhra Pradesh Heavy rainfall) और बहुत से स्थानों में पटरियों पर जलभराव हुआ है जिसकी वजह से 432 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं 13 ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं. उनसे जानकारी मिली कि 139 ट्रेन का मार्ग सोमवार की दोपहर तक बदला जा चूका है. उन्होंने कहा कि मरम्मत का जो कार्य है वो जारी है.
काजीपेट-विजयवाड़ा खंड में लगातार दोनों राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ के आने व दरारें आने की खबरे सामने आ रही है, ऐसे में पांच ट्रेनें भी फंस रखी हैं. हैदराबाद में स्थित मौसम केंद्र का कहना है कि 3 सितंबर को कोमाराम भीम आसिफाबाद, निर्मल, आदिलाबाद, जगतियाल, निजामाबाद, मेडक, संगारेड्डी, कामारेड्डी जिलों में विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश (Andhra Pradesh Heavy rainfall) होने की संभावना है.