Friday, September 20, 2024

‘Apple Back to School’ सेल का हुआ ऐलान, Apple के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Apple Back to School: इस समय AirPods, iPad और MacBook की कीमतों में भारी भरकम छूट मिल रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो आपको बतादें कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्यूंकि ‘Apple Back to School’ सेल का ब्रांड ने ऐलान किया है। जिसके चलते AirPods, iPad और MacBook पर हकों को पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

mcbook

बतादें कि Apple Back to School की इस सेल में कंपनी अपने कस्टमर्स को कई सारी डील्स भी ऑफर कर रही है, जिसकी वजह से आपकी हजारों तक की बचत हो सकती है। अपनी आफिशियल वेबसाइट पर इस सेल में Apple ने मिलने वाले सभी ऑफर्स की डिटेल्स को शेयर कर दिया है। जानकारी लिए आपको बतादें की जिन Mac के साथ चुने हुए AirPods उपयोगकर्ता खरीदेंगे, उन्हें 19,900 रुपये तक की छूट उसमे मिलेगी। इसके साथ ही अगर आप iPad Pro M4, Apple Pencil Pro या Apple USB-C Pencil खरीदते हैं तो आपको उस पर 11,900 रुपये तक की छूट मिलेगी। Apple की साइट पर जाकर आप इस सेल ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं।

Apple Back to School किसके लिए फायदेमंद

Mac Mini ग्राहकों को AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 के साथ खरीदना होगा, पर छूट कम मिलेगी। इन प्रोडक्ट्स पर 12,900 रुपये तक की छूट Apple कंपनी दे रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह सेल किसके लिए फायदेमंद है। दरअसल, यह सेल (Apple Back to School) उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है जिन्हे कम दाम में Apple के प्रोडक्ट्स चाहिए या जो लोग Apple के प्रोडक्ट्स को कम दाम में खरीदने का सोच रहे हैं, या जो लोग काफी समय से Apple iMac या iPad खरीदने की योजना बना रहे हैं।, लेकिन प्रोडक्ट्स महंगे होने की वजह से उन्हें नहीं खरीद पा रहे।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights