Thursday, December 26, 2024

Armaan Malik Updates: रणवीर-कृतिका के किस पर तोड़ी चुप्पी, कहा वो हमें अपने बच्चों की तरह मानते थे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Armaan Malik updates: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक(Armaan Malik) इन दिनों मीडिया कि लाइम लाइन में बने हुए हैं कभी अपनी दो पत्नियों को लेकर तो कभी बिग बॉस को लेकर. इस बार ये अपनी पत्नि कृतिका मलिक और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) के किस वाले वीडियो को लेकर मीडिया में बने हुए हैं जिसमें उन्होंने (Armaan Malik updates) अब जाकर उस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

बता दें कि अरमान मलिक एक काफी फेमस यूट्यूबर हैं और वो अपनी दो पत्नियों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, ये पहले एक हिंदू धर्म से थे लेकिन बाद में इन्होंने अपनी दूसरी शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म को अपना लिया था क्योंकि, हिंदू धर्म के अनुसार कोई भी इंसान एक साथ दो शादियां नहीं कर सकता और न ही दो पत्नियां रख सकता है लेकिन मुस्लिम धर्म में ऐसा नहीं है. मुस्लिम धर्म में आप दो शादी कर सकते हैं और एक साथ रह सकते हैं. इसलिए इन्होंने जब दूसरी शादी कृतिका के साथ करनी थी तो इन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया.

इन्हें और इनकी दोनों पत्नियों को अभी हाल ही में आए हुए एक फेमस शो बीग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) में इन्हें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसमें इनके अलावा भी कई और फेमस हुए कंटेस्टेंट को भी आमंत्रित किया गया था. इस बीच जब शो चल रहा था तो उस वक्त भी ये अपनी पत्नि कृतिका मलिक(Kritika Malik) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे. वो इसलिए क्योंकि एक बार बीग बॉस के कंटेंस्टेंन विशाल पांडे(Vishal Pandey) ने कृतिका पर कुछ कमेंट कर दिया था जिसके चलते अरमान ने उनपर हाथ उठा दिया था.

View this post on Instagram

A post shared by Kritika malik (@kritika_malik_9)

जिसके बाद इन्हें खूब मीडिया कि सुर्खियों में देखा गया था. उसके बाद जब ये शो खत्म हुआ तो इनकी दोंनों पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका ने फिर से अपने ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया और जिसमें इन्होंने बीग बॉस की अपनी पूरी जर्नी शेयर की. इसके साथ वो अब अपनी पर्सनल लाइफ के ऊपर भी ब्लॉग बना रहीं हैं लेकिन इस बार अरमान फिर से मीडिया में आने लगे हैं

मीडिया की सुर्खियों में छाए अरमान मलिक

बता दें कि जब विशाल पांडे ने उनकी पत्नि कृतिका के ऊपर बीग बॉस के घर में कुछ कमेंट किया था तो उन्होंने उन पर इस बात को लेकर हाथ छोड़ दिया था. जिसके बाद काफी बवाल भी मचा था लेकिन जब शो खत्म हो रहा था तो उस दौरान जब फेमस एक्टर रणवीर शौरी ने उनकी पत्नि कृतिका को गले लगाया और किस किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके बाद से लोगों ने उसके ऊपर इनसे कई सवाल भी किए लेकिन उस वक्त अरमान ने सवालों का जवाब नहीं दिया था लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

यूजर्स ने किए ये सवाल

जब दोनों के किस करने का वीडियो वायरल हो रहा था तो उसके ऊपर कई यूजरस ने अपने अपने विचार सांझा किए थे. जिसमें एक यूजर ने कहा कि, इस बार अरमान ने इनकी इस बात पर कुछ रिएक्ट क्यों नहीं किया. क्या अब फिर से विशाल पांडे की तरह ये रणवीर शौरी पर भी हाथ उठाएंगे, पहले तो इनके इस कमेंट पर अरमान ने कोई रिएक्ट नहीं किया था लेकिन अब उन्होंने इस पर चुप्पी ताड़ी है और जवाब भी दिया है.

WhatsApp Image 2024 08 10 at 12.27.41 PM

बता दें कि अरमान ने एक ब्लॉग बनाया और शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नि और रणवीर शौहरी की किस वाले वीडियो पर लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि, आप सभी को अपना नजरिया बदलना चाहिए, उन्होंने कहा कि रणवीर हमेशा से मेरे और मेरी पत्नियों के साथ अपने बच्चों की तरह ही व्यवहार करते थे और करते हैं. उन्होंने जब कृतिका को किस किया तो उन्होंने अपने बच्चे की तरह ही उन्हें अलविदा कहा.

बात करू इनके किस की तो, जब हम जा रहे थे तो उस वक्त वो हमें अलविदा कहने के लिए उठकर आए और कृतिका को गले लगाया और किस किया. आपने पहले भी कई सेलेब्स को देखा होगा एक-दूसरे को गले लगाते हुए और किस करते हुए. ऐसा ही रणवीर ने किया. जिसे आप लोगों ने गलत समझ लिया, इस बार आपकी सोच और नजरिया दोनों ही गलत थे. रणवीर ने हमेशा से हमें अपने बच्चों की तरह माना है और वो 52 साल के हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights