न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
रामानंद सागर के द्वारा बनायी गयी ‘रामायण’ से अभिनेता Arun Govil ने खूब शोहरत कमाई थी। आज भी लोग उन्हें श्री राम के किरदार के रूप से ज्यादा जानते हैं। लेकिन अब एक बार फिर से कई सालों बाद वो लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पर अदाकारी नहीं बल्कि इस बार Arun Govil राजनीति को लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. बतादें की उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में उन्हें Lok Sabha Election 2024 के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया।
पूरे देश में Arun Govil ने ‘रामायण’ के राम बनकर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. जो आज भी बरकरार है. लेकिन अब Arun Govil एक्टिंग के बाद राजनीति के मैदान में अपने कदम रखने जा रहे हैं. Lok Sabha Election 2024 शुरू होने जा रहे हैं, और ऐसे में जितनी भी पार्टियां है, वो इन चुनावों के लिए त्यार हो रही हैं. जिसमे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भी त्यारियां जोरो – शोरों से चल रही है. और खबर के मुताबिक कहा जा रहा है की इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश से Lok Sabha Election 2024 के लिए उम्मीदवार के रूप में Arun Govil को खड़ा करने वाली है.
80 सीटों में से अधिकतर सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। Arun Govil का नाम उनमें से एक है, जो उन उम्मीदवारों की लिस्ट में मौजूद है. Lok Sabha Election 2024 के लिए वो उत्तर प्रदेश के मेरठ की सीट से लड़ने वाले हैं. Arun Govil ने ‘रामायण’ के अलावा भी कई और काम किए हैं, वे टीवी जगत के साथ ही अनेकों फिल्मों में काम कर चुके हैं और कई किरदार निभा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अधिक्तर लोग उन्हें केवल रामानंद सागर के द्वारा बनाई गयी ‘रामायण’ की वजह से ही जानते हैं.