न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज फिर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का बहुत बड़ा झटका लगा है। आज 23 अप्रैल को दिल्ली शराब घोटाला कांड को लेकर कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत याचिका 7 मई तक बढ़ा दी है। दरअसल केजरीवाल आज जेल से वीसी के जरिए न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश हुए थे। लेकिन उन्हें आज भी राहत नहीं मिली।
बता दें सीएम अरविन्द केजरीवाल के साथ साथ न्यायाधीश ने पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता (K. Kavitha) की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी है। इसके पहले आज सुबह केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ने के बाद उन्हें इंसुलिन दी गई थी। जिसकी जानकारी आज तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दी थी।
गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाया था कि केजरीवाल डायबिटिक हैं लेकिन फिर भी उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है, इस बवाल के बाद आज पहली बार केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है। तो वहीं जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, और कहा है कि अरविंद केजरीवाल बिल्कुल ठीक हैं।
सीएम केजरीवाल को इंसुलिन दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी बहुत खुश है खुशी जाहिर करते हुए मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया है। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कहा, “बजरंग बली की जय। हनुमान जयंती पर मिली खुशखबरी। तिहाड़ प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल को आखिरकार इंसुलिन दी। यह हनुमान जी के आशीर्वाद और दिल्ली वालों के संघर्ष का नतीजा है। इस संघर्ष के दौर में भी बजरंग बली का आशीर्वाद हम सब पर बना हुआ है।”