न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सरकार से जुड़ा सरकारी आदेश गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने पहली बार जारी किया है। बतादें जल मंत्रालय को नोट के जरिए Arvind Kejriwal ने ये आदेश जारी करा है।
Arvind Kejriwal जो की दिल्ली के CM है वो अभी भी ED यानि प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में हैं। और Arvind Kejriwal ने ED कस्टडी में जाने के बाद पहला आदेश जारी करा है। इस आदेश को Arvind Kejriwal ने जल मंत्रालय को लेकर जारी करा है। आपको बतादें की ये आर्डर जल मंत्री को Arvind Kejriwal ने नोट जारी कर लिखित में दिया है। और उसी को लेकर आज दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। और इससे पहले आतिशी ने शनिवार को भी सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। और उस दौरान केंद्र सरकार पर उन्होंने बहुत से आरोप लगाए थे।
Arvind Kejriwal पर आरोप
शराब घोटाला के मामले में Arvind Kejriwal को ED ने गिरफ्तार किया है। और कोर्ट में बीते दिनों ही उनकी पेशी हुई, और इस दौरान Arvind Kejriwal पर ED ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शराब घोटाला मामले के किंगपिन हैं Arvind Kejriwal. ED ने कोर्ट में ये कहा है की शराब घोटाला में जो पैसे मिलें है, गोवा इलेक्शन के दौरान उनका उपयोग हुआ है. और आपको बतादें की हाईकोर्ट में Arvind Kejriwal ने ED के द्वारा की गई रिमांड और गिरफ्तारी के आदेश को चुनौती दी थी और ये कहा था की तुरंत इस मामले में सुनवाई करी जाए।
अपनी गिरफ्तारी को Arvind Kejriwal ने बताया अवैध
कोर्ट में दाखिल याचिका में CM Arvind Kejriwal ने ऐसा कहा है कि उनकी रिमांड और गिरफ्तारी वाले दोनों आदेश ही अवैध हैं। और इसी के साथ ही उन्होंने ये कहा है की उनको ED के गिरफ्त से तुरंत रिहा कर देना चाहिए। आपको बतादें की संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी इस दौरान यानि में जेल में ही हैं।