Arvind Kejriwal: दिल्ली की पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बीते रात अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद सभी के मन में सवाल थे कि क्या अरविंद केजरीवाल अपना सरकारी आवास छोड़ेंगे ? इस सवाल का जवाब आम आदमी पार्टी(AAP) के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दिया है.
आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 15 दिन के अंदर अरविंद केजरीवाल अपना सरकारी हाउस खाली कर देंगे. सरकारी घर के साथ साथ वह गाड़ी समेत सारी सुविधाएँ त्याग देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर खतरा है. आप सांसद संजय सिंह ने पुराने हमले याद दिलाते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल पर पहले भी हमले हो चूका है, ऐसे में दिल्ली की जनता को केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है.
आप सांसद संजय सिंह ने दूसरे नेताओं के बारें में बात करते हुए यह भी कहा कि, दूसरे नेता चिपके रहते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी मकान कुछ हफ्ते में खाली कर देंगे, हालांकि उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ सकता है. उनपर पहले भी खतरें आ चुके है लेकिन उन्होंने कहा है कि मेरी रक्षा ईश्वर करेंगे. मैं 6 महीने जेल में खूंखार अपराधियों के बीच रहा हूँ.
संजय सिंह ने जनता से सवाल करते हुए कहा है कि,आप सोचिए कि अगर केजरीवाल नहीं होंगे तो दिल्ली का क्या होगा, मुफ्त शिक्षा और इलाज कौन देगा, आपको सोचना होगा. आपको बता दें, अरविंद केजरीवाल सरकारी घर छोड़ कहा रहेंगे इस बात खुलासा अभी नहीं हुआ है. उन्हें अब सुविधाएं नहीं दी जाएगी, अब से वह एक आम विधायक है उनको सरकार की तरफ से सैलरी दी जाएगी.