Monday, September 9, 2024

Apple-1 किस कीमत पर बिका और क्या है इसकी विशेषता, जानिए

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रीत

Apple-1: आपने दुनियाभर में बहुत से महंगे कंप्यूटर्स के बारे में सुना होगा और उनकी कीमत सुनकर आप हैरान भी हुए होंगे. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे ही महंगे कंप्यूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक रेयर कंप्यूटर(Rare Apple-1) है

एप्पल (Apple) ने एक बार फिर से बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने पहले कंप्यूटर Apple-1 के एक नायाब मॉडल को 3,75,000 डॉलर (करीब 2.65 करोड़ रुपये) में नीलाम कर दिया है. इस कंप्यूटर को एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने 1976 में बनाया गया था. यह कंप्यूटर अभी भी पूरी तरह से काम करता है और यह उन शुरुआती पर्सनल कंप्यूटर्स में से एक है, जिसके पार्ट्स को जोड़ने की यूजर्स की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी. स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियेक ने इस कंप्यूटर को एक सर्किट बोर्ड के तौर पर तैयार किया गया था.

स्टीव जॉब्स ने ढूंढे थे कंप्यूटर के खरीदार

अमेरिका के ऑक्शन हाउस ‘RR ऑक्शनकी जानकारी के मुताबिक, खरीदारों की तलाश में जॉब्स ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू की ‘द बाइट शॉप’ के मालिक पॉल टेरेल से भी संपर्क किया था. बता दे की यह दुनिया में पर्सनल कंप्यूटर का पहले स्टोर्स में से एक था. कंप्यूटर की पहुंच इलेक्ट्रॉनिक्स का शौक रखने वालों के साथ ही अन्य लोगों तक पहुंचाने के लक्ष्य से टेरेल 50 एप्पल-1 कंप्यूटर खरीदने के लिए तैयार भी हो गए थे. पर उनकी एक शर्त थी कि ये कंप्यूटर पूरी तरह से असेंबल होने चाहिए.

48,000 रुपये में बिके थे ये कंप्यूटर

Apple-1 पहला ‘पर्सनल’ ऐसा कंप्यूटर बन गया जिसे यूजर द्वारा जोड़े जाने की जरूरत नहीं पड़ती थी. इसके बाद जॉब्स और वोजनियेक ने साथ मिलकर करीब 200 एप्पल-1 कंप्यूटर बनाए और उनमें से 175 बेचे थे. ऑक्शन हाउस ने एक बयान में बताया था कि यह एप्पल-1, मूल 200 कंप्यूटरों में से बचे 60-70 में से ही एक है. उस वक्त उनके कंप्यूटर 666.66 डॉलर (तकरीबन 48 हजार रुपये) में सेल हुआ थे.

Apple-1 कंप्यूटर की विशेषताएं

Apple-1 कंप्यूटर को अभी भी पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में पेश किया गया था. इसमें सभी जरूरी कंपोनेंट्स और एक्सेसरीज़ अभी भी शामिल थे, जो कि इसे चलाने के लिए अधिक आवश्यक थे. इसके अलावा, इस कंप्यूटर का बोर्ड ‘undiscovered’ था, यानी इस से पहले कभी भी एप्पल कलेक्टिंग कम्युनिटी में पेश नहीं किया गया था. यह अब Apple-1 रजिस्ट्री में #104 के रूप में दर्ज किया है.

अन्य दुर्लभ चीजों की नीलामी

बता दे कि इस नीलामी में सिर्फ Apple-1 ही नहीं, बल्कि कई अन्य दुर्लभ चीजें भी शामिल की गयी थीं. इनमें Apple Lisa-1 कंप्यूटर, स्टीव जॉब्स द्वारा हस्ताक्षरित चेक, और एप्पल-1 प्रोटोटाइप की तीन पोलरॉइड तस्वीरें भी शामिल की गयी थीं. नीलामी में इन सभी चीजों क कुल मिलाकर $983,096 यानी करीब 8.25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में बेचा गया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights