न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
August Film Release: हॉलीवुड और बॉलीवुड सिनेमा के प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना काफी सरप्राइज भरा रहने वाला है. अगस्त (August Film Release) के महीने में उनके लिए काफी सारे शोज आने वाले हैं जिनका वो लोग हर रोज लुत्व उठा सकते हैं और इंजॉए कर सकते हैं. इन शोज और वेब सीरीज को वो लोग अमेज़न प्राइम वीडियो पर जाकर आराम से देख सकते हैं.
आपको बता दें कि फिल्मों और शोज, वेब सीरीज के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है. अगस्त का महीना आने वाला हैं और ये महीना उन लोगों के लिए हर दिन एक मनोरंजन से भरा हुआ होने वाला हैं. अगस्त के महीने में कई सारी वेब सीरीज और शोज का मेला लगने वाला है (August Film Release) जिसे वो लोग कहीं भी रहे कर देख सकते हैं और सिनेमा का भरपूर लुत्व उठा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताते हैं की अगस्त के महीने में कितनी वेब सीरीज और शोज आने वाले हैं और किस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगें.
अगस्त में ये शोज और वेब सीरीज होंगी रिलीज
बता करें वेब सीरीज और शोज की तो सबसे पहले नंबर पर आता है जैकपॉट
जैकपॉट एक अमेरिकन फिल्म है इस फिल्म में आपको हंसी के भरपूर मसाले के साथ-साथ एक्शन का भी तड़का मिलेगा. अगर इसकी कहानी की बात करें तो इसकी कहनी में बताया जाता है की इसमें आने वाले समय में कैलिफोर्निया शहर में ग्रैंड लॉटरी’ की नई स्थापना हुई हैं. जिसमें अरबों के डॉलर को हासिल करने के लिए जैकपॉट को सूर्यास्त से पहले जीतने वाले विनर को मौत के घाट उतारना पडेंगा उसके बाद ही उसे डॉलर प्राप्त होंगे. बता दें की यह फिल्म अगस्त के मिडिल यानि 15 अगस्त को रिलीज होंगी और इसका इंतजार करने वालों का इंतजार भी खात्म होगा.
2 नंबर पर आती हैं फिल्म द रिंग्स ऑफ पावर”
फिल्म द रिंग्स ऑफ पावर की बात करें तो इसे अगस्त महीने के अंत में 29 तारीख (August Film Release) रिलीज किया जाएगा. अगर हम इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें ये पार्ट फिल्म का दूसरा सीजन हैं और इसकी कहानी में सोरोन वापस आ जाता हैं. इसके बाद उभरते हुए डार्क लॉर्ड को अपनी ताकत फिर से दोवारा बनाने और उसे बाहर निकालने की जरूरत होती हैं.
3 नंबर पर आती है बैटमैन
बैटमैन एक अमेरिकी हॉलीवू़ड फिल्म है जो की एक सुपरहिरो की हैं यह फिल्म अगस्त के शूरूआत में ही रिलीज होगी. फिल्म बैटमैन की कहानी की बात करें तो यह कैप्ड क्रूसेडर की स्टोरी गोथम सिटी के ऊपर हैं. जिसकी त्रासदी की झुलसती हुई आग में झुलस कर अमीर सोशलाइट ब्रूस वेन एक इंसान से ज्यादा ताकत वाला और बैटमैन से कम ताकत वाला बैटमैन बन जाता हैं उसके अदंर श्क्तियां आ जाती हैं. इसमें आपको फुल एक्शन के तड़के के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने मिलेगी.
4 नंबर पर आती हैं फिल्म वन फास्ट मूव
फिल्म वन फास्ट मूव एक एक्शन फुल मुवी हैं इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक ऐसे इंसान के ऊपर हैं जो अपनी किस्मत से हार मान लेता हैं और अपनी इस समस्या से निकालने के लिए वो अपने पिता की सहायता लेता हैं. बता दें कि ये फिल्म अमेजन पर (August Film Release) 8 अगस्त को दस्तक देने वाली हैं.
5 नंबर पर आती हैं फिल्म द शेकडाउन
बता दें कि द शेकडाउन फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित हैं जिसके लिए बाद में अपनी अवैध प्रेम कहानी को पूरा करने के लिए वो इंसान एक अंडरवर्ल्ड की मदद लेता हैं. यह फिल्म भी 8 अगस्त को ही अमेजन पर रिलीज की जाएगी.
6 नंबर पर आती है द मालोर्का फाइल्स
द मालोर्का फाइल्स एक ब्रिटिश फिल्म है जो कि एक पुलिस एंबीशियस ब्रिटिश जासूस मिरांडा ब्लेक और उसके दोस्त जो कि जर्मनी का है और जिसका नाम मैक्स विंटर है. बता दें कि इन्हीं दानों के चारों और फिल्म की कहानी घूमती रहती हैं. यह वेब सीरिज 8 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.
7 नंबर पर आता हैं नो गेन नो लव
नो गेन नो लव शो एक कोरियन शो हैं और इसकी कहानी एक ऐसे इंसान के बारे में हैं जो एक नकली शादी करता है वो भी इस लिए ताकी उसे प्रमोशन मिल जाए. यह शो 26 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
8 नंबर पर आती हैं मैडम वेब मार्वल पब्लिशिंग
मैडम वेब मार्वल पब्लिशिंग एक ब्रिटिश फिल्म है जो 8 अगस्त कों अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. अगर इसकी कहानी की बात करें तो इसकी कहानी मोस्ट फेमस फिल्म स्पाइडरमैन के जन्म से पहले की हैं कहनी के बारे में बताता जिसमें आपको एक नए एडवेंचर और रहस्यमय दृश्य को खूब एंजॉए करेगें.
9 नंबर पर आती हैं निकोलस हॉग
फिल्म निकोलस हॉग अगस्त के शुरूआती महीने की 2 तारीख को रिलीज होगी. अगर इसकी कहानी की बात करें तो यह निकोलस हॉग 2015 के एक उपन्यास के टोक्यो नोबडी पर आधारित एक इमोशनल फिल्म हैं.