Avinash Mishra And Chahat Pandey Fight: बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) को शुरू हुए काफी दिन हो गए है. हर दिन बिग बॉस के घर में लड़ाई झगडे देखने को मिल रहे है. बिग बॉस 18 के सभी घरवाले वापस में कभी राशन तो कभी बेतुकी की बातों पर एकदूसरे से बहस करते हुए दिखाई दे रहे है. बात अगर बहस लड़ाई झगडे की हो रही है तो चाहत पांडेय(Chahat Pandey) का नाम कैसे सामने न आये. घरवालों के बीच चाहत पांडेय ऐसी सदस्य है जिसका तू तू-मैं मैं सभी घरवालों से अब तक हो चूका है.
बीते रात एपिसोड में चाहत पांडेय और अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra) की लड़ाई एक बार फिर देखने को मिली. हालांकि यह लड़ाई आम लड़ाई नहीं थी इस लड़ाई में अविनाश मिश्रा ने नेशनल टीवी के सामने चाहत पांडेय के इज्जत पर उंगली उठाई दी है. यही नहीं मानवता की हदें पार करते हुए अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडेय को लेकर काफी कुछ कहा. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि इतना सब होने के बावजूद बिग बॉस के घर में बैठे सभी घरवाले और खुद बिग बॉस इसपर खामोश रहे. उनकी खामोशी दर्शकों को रास नहीं आ रही और वह जमकर ट्रोल कर रहे है.
दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ जब बिग बॉस की जेल में बंद अविनाश मिश्रा के मुंह पर चाहत पांडेय ने पानी फेंक दिया. गुस्से में भड़के अविनाश ने चाहत को सभी के सामने गवार बोला और यह कहा, ”चाहत पांडे मुझसे प्यार करती हैं. मैंने चाहत के साथ 2 साल तक काम किया है. मैंने आजतक उनसे कॉफी के लिए नहीं पूछा. मुझे पता है कि उनके दिल में कहीं न कहीं बहुत ज्यादा प्यार है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि पांडे, आई एम सॉरी मुझसे नजर अब हटा लो. मैं आपसे प्यार नहीं करती हूं. प्लीज आप कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो. मेरा अटेंशन पाने के लिए यह सब मत करो.
Avinash ke baar baar provoke karne par Queen Chahat ne uske upar paani fenk diya.pic.twitter.com/GG8FBsauDO— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 23, 2024
यह बात सुन चाहत इमोशनल हो जाती है जिसके बाद करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने उन्हें आवाज उठाने के लिए कहा तब चाहत सभी के सामने अविनाश मिश्रा को औकात दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चाहत पांडेय ने कहा कि. ” मेरी पैरों की जूती भी तुमसे प्यार नहीं करेगी, तुमने मेरी इज्जत उछालने की कोशिश की है. ये सबने देखा है. मैं थूकती हूं तुम पर और तुम्हारी जैसी सोच पर.. मेरे पैर की धूल भी तुमसे अच्छी है.’