जैसा की सब जानते हैं की अब Holi का त्यौहार ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में होली की जो तैयारियाँ है वो जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं. फिर चाहे वो अलग-अलग रंगों को खरीदने की बात हो या फिर Holi के लिए नए कपड़े लेने की बात, लोगों की शॉपिंग शुरू हो चुकी है. आखिर क्यों न हो, होली उन त्योहारों में से एक है जिसका लोग पुरे साल इंतज़ार करते हैं, फिर चाह वो बच्चे हों या बूढ़े, सबको होली का बेसब्री से इंतज़ार रहता है.
लेकिन अगर गलती से कुछ ऐसे कपड़ो में दाग लग जाए जो आपके काफी ज्यादा पसंदीदा कपड़ों में से एक हो, या नए कपड़े हों तो उनमे से Holi के रंगों को निकालना बेहद ज्यादा जरुरी हो जाता है, पर कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं जिनसे दाग निकालना लगभग नामुमकिन साबित होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों में से आसानी से रंगों के दाग को दूर कर सकते हैं और अपनी परेशानी को भी दूर कर सकते हैं.
चलिए जानते है ऐसे नुस्खों के बारे में-
आप विनेगर का इस्तेमाल भी Holi के रंगो से भरे कपड़ो को साफ करने में कर सकते हैं, इसके लिए जरुरी है की पहले उन कपड़ों को जिनमे गुलाल का दाग लगा है उसे अच्छे से साफ कर लें, उसके बाद एक मग के अंदर एक कप विनेगर को पानी में मिलाएं और उन कपड़ों को उसमे भिगों कर रख दें, भिगोने के करीब 30 मिनट बाद ही दाग गायब हो जायगा।
अगर आपको Holi के रंगों से भरे कपड़ों को साफ करने में परेशानी होती है तो आपको नींबू के रस का इस्तेमाल कर लेना चाहिए, और अगर आप अपने सफेद कपड़ों को साफ करना चाहते हैं तो उसके लिए ये काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है. उसके लिए आप अपने सफ़ेद कपड़े को पहले साबुन से साफ कर लें उसके बाद जिस जगह रंग का दाग लगा है वहां नींबू को काट कर उस जगह पर रगड़लें। इस तरह सफ़ेद कपड़ों में लगा हुआ दाग जल्दी से गायब हो जायगा।
कभी-कभी ऐसा होता है की अगर समय से Holi के रंगों भरे कपड़ों को साफ ना किया जाए तो वो और ज्यादा पक्के हो जाते हैं, ऐसे में ये जरुरी है की आप एक कटोरी में थोड़ा सा नींबू का रास और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलायें और उसका एक पेस्ट बना लें, उसके बाद इस पेस्ट को आप जिस जगह पर दाग लगा है उस जगह पर लगा लें और थोड़ी देर तक रख दें. उसके बाद उस जगह को किसी ब्रश की मदद से रगड़ कर साफ कर दें, ऐसा करने से कपड़ों में लगा हुआ दाग तुरंत साफ हो जायगा।
तो आपने देखा की कैसे Holi के रंगों से भरे कपड़ो को जल्द से जल्द कैसे साफ कर सकते हैं, चाहे वो विनेगर से कपड़ो को साफ़ करने की बात हो या, निम्बू के रस से, या बेकिंग सोडा की मदद से कपडे साफ करने हो. आप आसानी से अपने कपड़ो के दाग को हटा सकते हैं. और ये इसलिए भी जरुरी है क्यूंकि बहुत बार ऐसा हो जाता है की जब हम कहीं बहार जाते हैं और अपने पसंदीदा कपड़ों को पेहेनते है तो न चाहते हुए भी कई बार हमारे कपडे गंदे हो जाते हैं. ऐसे में जब हमे कुछ समझ नहीं आ रहा होता है तो हम उन कपड़ो को फेक देते है, और फिर बाद में अफ़सोस करते है, ऐसे में जरुरी ये है की आपको इन बातों की जानकारी होनी चाहिए की वो कोन से ऐसे उपाए हैं जिनके जरिए आप अपने Holi के रंगों से भरे कपड़ों को तुरंत और समय पर साफ कर सकते हैं.