Sunday, December 22, 2024

Ayodhya Bomb Threat: दिवाली से पहले राम मंदिर समेत इन बड़े मंदिरों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक संदिग्ध गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Ayodhya Bomb Threat: देशभर में दीवाली का उत्साह चारों ओर देखने को मिल रहा है ऐसे में हर तरफ दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन वहीं इस बीच सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी हमलों की धमकियों ने अलर्ट कर दिया है. दरअसल अयोध्या का राम मंदिर, तिरुपति का ईस्कॉन और उज्जैन का महाकाल मंदिर आतंकियों के निशानों पर हैं. बता दें कि पुलिस को चिठ्ठी और ईमेल के जरिए इन मंदिरों में आतंकी हमला करने की धमकी दी गयी है. धमकी मिलने के बाद से ही इन मंदिरों की सुरक्षा और भी ज्यादा बड़ा दी गयी है. इसके चलते मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की भी अच्छे से जांच की जा रही है. इसके अलावा मंदिरों के अंदर और बाहर सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जा रही है.
Ram mandir

अयोध्या में है अलर्ट

दो दिन बाद अयोध्या में दीपोत्सव है. अयोध्या में पुरे 500 साल के बाद घर लौटे भगवान श्री राम दीपोत्सव मनाएंगे. ऐसा पहली बार होने वाला है जब अपने घर श्री राम दीपावली मनाएंगे. इस मनमोहक नज़ारे को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग छोटी दिवाली के दिन अयोध्या में पहुँच रहे हैं. राम मंदिर पूरी तरह रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. लेकिन इन सब के बीच आतंकियों द्वारा मिली धमकी की वजह से अयोध्या (Ayodhya Bomb Threat) इस समय अलर्ट पर है.

WhatsApp Image 2024 10 18 at 12.19.50 PM 7

एक संदिग्ध हुआ गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

खबर मिल रही है कि अयोध्या पुलिस ने रफीक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से काफी ज्यादा मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. बता दें कि जो विस्फोटक (Ayodhya Bomb Threat) उसके पास से बरामद किया गया है वो अधिकतर पटाखा बनाने के काम आता है पर एजेंसियां किसी को भी अब हल्के में नहीं ले रही हैं.

image 132

इन छोटी-छोटी चीजों को मध्यनजर करते हुए अयोध्या की सुरक्षा को दीपोत्सव से पहले और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है. अयोध्या (Ayodhya Bomb Threat) के हर चप्पे-चप्पे पर स्पेशल कमांडो फोर्स, पीएसी, पुलिस, यूपी एसटीएफ, यूपी एटीएस, पैरा मिलिट्री और आरएएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights