Wednesday, January 22, 2025

Baba Siddiqui murder case: मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में प्रवीण लोनकर को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी है फरार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

वंदना पांडेय

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पुणे से शुभम लोनकर (Shubham Lonkar) को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, प्रवीण लोनकर(Praveen Lonkar), शुभम लोनकर का भाई है जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. मुंबई पुलिस के हवाले से एएनआई ने बताया है कि, शुभू लोनकर फिलहाल अभी फरार है प्रवीण लोनकर ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुणे में पनाह दी थी. इससे पहले पुलिस ने प्रवीण लोनकर नामक 28 वर्षीय व्यकित को गिरफ्तार किया था, जिसने अपने भाई के साथ मिलकर सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीन शूटरों में से दो को कथित तौर पर “सहयोगी “बनाया था

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि प्रवीण और शुभम ने दोनों कथित शूटरों -यूपी निवासी धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम को “शामिल” किया है. गौतम फरार है लेकिन पुलिस ने कश्यप और एक अन्य कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान हरियाणा के मूल निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23 )के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस शुभम लोनकर की तलाश में पुणे गयी थी लेकिन वह वहाँ नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने उसके भाई प्रवीण को अपराध में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया है.

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की (66) पर शनिवार रात मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान :मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में प्रवीण लोनकर को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी है फरार कार्यालय के बाहर निकल रहे थे तभी उनके ऊपर 3 लोगो ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली लगने के कारण बाबा सिद्दीकी घायल हो गए जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर एनसीपी -एससीपी नेता क्लाइड कैस्ट्रो ने कहा कि जब दुर्भाग्य पूर्ण घटना घटी, जब बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गयी तब वहां से लोग गुजर रहे थे इस में लोग भी गोलियों के शिकार हो सकते थे.आम आदमी भी इस घटना से पीड़ित है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े मामले में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बड़ा ब्यान दिया है.

संजय राउत ने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा ,अगर हिम्मत है तो बाबा सिद्दीकी पर जिन्होंने गोली चलाई ,जो इस वारदात के सूत्रधार है उनका एनकाउंटर कीजिये न. बता दें कि एनसीपी (अजित गुट ) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी 12 अक्टूबर की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्थापूरी तरह से चरमरा चुकी है.

घटना में जांच सही से होनी चाहिए और इसमें कौन जिम्मेदार है? किसी ने कुछ भी आकर कह दिया तो हम उस पर भरोसा नहीं कर सकते। इस सरकार से जांच नहीं हो सकती है क्योंकि सबका भरोसा उठ गया है तो यह मामला CBI को सौंपा जाए या कोई जिसमें न्यायिक प्रक्रिया हो जिससे सच सबके सामने आए.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights