न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम
Bad Newz Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) ने अपनी दमदार एंट्री के साथ अपने पहले दिन की बेहतरीन शुरूआत करते हुए लगातार कमाई के ऊपर कमाई करती जा रही हैं. सभी फिल्मों को पिछड़ते हुए आगे बड़ती जा रही है. Bad Newz फिल्म अपने बेस्ट ओपनिंग के साथ अपना नया रिकोर्ड बनाने की तरफ निकल चुकी है. Bad Newz के बॉक्स ऑफिस पर अब तक जितना इस पर खर्चा हुआ है उतने तक की कमाई करने की और बड़ चुकी है.
आपको बता दें की बॉलीवुड के सुपरस्टार विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म Bad Newz के लिए काफी मीडिया की शुर्खियों में छाए हुए हैं. इनकी फिल्म Bad Newz इन दिनों खूब जमकर कमाई कर रही है.बता दें की विक्की (Vicky) ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिसकी वजह से इनकी फिल्म इंडस्ट्रीमें एक पहेचान बनी हैं. इनके फिल्मी करियर की बात करें तो इन्होंने पहली बार में 2015 फिल्म “मसान” में मैन रोल के रूप में काम किया था.
जिसके बाद इन्होंने और कई सारी फेमस हई फिल्मों में काम किया, जिसके लिए इन्हें कई सारे अवॉर्डस भी मिले और जीते. इसके बाद इन्हें हर कोई पहचानने लगा और इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया. बता दें की विक्की (Vicky) अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं.
जिसे इनके चहाने वाले भी खूब पसंद करते हैं. अभी हाल ही में इनकी पत्नि केटरिना कैफ के जन्म दिन पर इन्होंने उन्हें काफी अनोंखे अंदाज में जन्म दिन विश करते हुए का एक पोस्ट डाला था जो काफी वायरल भी हुआ था. उन्होंने अपने कुछ खास लम्हों को भी अपने फैंस के साथ भी शेयर किया था.
फिल्म ‘Bad Newz’ की स्टार कास्ट टीम
Bad Newz के कास्ट टीम की बात करें तो इसमें आपको विक्की कौशल, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, एमी विर्क ये लोग फिल्म के मैन लीड के रोल में नजर आएंगें. वहीं अगर डायरेक्टर की बात करें तो ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है.
इतनी की कमाई कर चुकी हैं बैड न्यूज
बता दें की धमाकेदार एंट्री के साथ ओपनिंग करने वाली विक्की कौशल की फिल्म Bad Newz बॉक्स ऑफिस पर धमाल के ऊपर धमाल मचाती जा रही हैं. इसका अच्छा-खासा लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा हैं. अगर इसके कलेक्शन की बात करें तों इसने अपने पहले दिन से लगाकर अब तक का टोटल कलेक्शन 1.17 करोड़ रुपए का किया है.
अगर वहीं Bad Newz के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे बनाने में टोटल खर्चा 75-80 करोड़ का किया गया हैं. इसने अपने रिलीज हुए चार दिनों में ही कुल 30.87 रूपय कमा भी लिए हैं एैसे ही अगर ये फिल्म आगे चलती रही और लोगों मे यही क्रेज बना रहा तो वो दिन दूर नहीं कि जब इसका भी एक रिकॉर्ड बन जाएगा.
अभी की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म “सैम बहादुर” का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है ये फिल्म और अभी आगे बड़ती ही जा रही हैं. सैम बहादुर विक्की कौशल की लास्ट फिल्म थी जिसने अपने चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 29.05 रूपय की कमाई की थी. इसके बाद बैड न्यूज है जो अपना नया रिक़ॉर्ड बनाने जा रही है.