Thursday, December 26, 2024

अयोध्या में लगी 50 लाख रूपये की बैम्बू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर लाइट हुआ चोरी, जानिए क्या है पूरा मामला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या(Ayodhya) लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. कभी भगवान राम की दर्शन को लेकर दर्जनों भीड़ तो कभी राम मंदिर सुरक्षा गार्ड पर हमला, लेकिन आज जो खबर आ रही है वो सबसे अलग और अचंभित करने वाला है. अयोध्या में राम मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई लगभग 50 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली ‘बैम्बू लाइट(Bamboo Light)’ और गोबो प्रोजेक्टर लाइट(Gobo Projector Light) चोरी हो गयी है.

दरअसल अयोध्या में विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं. जिससे आने जाने वाले राही को देखने में अच्छा लगे. इन लाइटों से खूबसूरत सी रोशनी अयोध्या में देखने को मिल रही थी.

RAM MANDIR

अयोध्या में ये रोशनी चोरो से देखी नहीं गयी और वो लगभग 50 लाख की लाइट चुरा ले गए. हैरानी की बात ये है कि चोरो ने लेते चुराई इस बात की भनक पुलिस को नहीं लगी और न ही उनके चोरी करते हुए कोई सीसीटीवी फोटोस मिली है. आपको बता दें, जिस स्थान पर ये चोरी हुई है यह स्थान अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों में से एक है.

तो वहीं फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो हुई इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. साथ ही बता दें, 19 मार्च तक ये सारी लाइटें सड़कों पर लगा दी गयी थी, लेकिन 9 मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हो गयी है.

इसके बाद जांच पड़ताल किया गया और जांच में पता चला कि रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट तथा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं, जिसमे से 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो गयी है. इस बात की जानकारी मई में दी गयी गयी थी हालाँकि इसपर मुकदमा दो महीने बाद 9 अगस्त को दर्ज कराई गई है. फ़िलहाल मामले की जांच शुरू हो गयी है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights