Monday, December 23, 2024

AAP को चुनाव आयोग ने दिया बड़ा झटका, लगाई कैंपेन गीत पर रोक

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Lok Sabha Election से ठीक पहले चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका देते हुए उसके चुनावी कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी है। दरअसल, इस पार्टी ने हाल ही में कैंपेन गीत लॉन्च किया था। और इसे AAP ने केंद्र की तानाशाही बताया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कहीं भी इसमें भारतीय जनता पार्टी यानि BJP का नाम नहीं है फिर भी कैसे इसपर रोक लगाई जा सकती है?

AAP की मंत्री और वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि कैंपेन गीत में BJP का नाम कहीं भी नहीं है। चुनाव आयोग को जेल का जवाब वोट से पर आपत्ति है जो कि सरासर गलत है। इसमें ऐसी कुछ भी आपत्तिजनक बातें नहीं है जिससे इस गीत पर रोक लगाई जानी चाहिए। चुनाव आचार संहिता का कहीं भी इस गीत से उल्लंघन नहीं हो रहा है। और इसमें जो पिक्चर हैं वे भी सच हैं।

चुनाव आयोग विपक्ष का प्रचार न रोके: आतिशी

आतिशी कहा कि “आज के आयुक्त से मैं यह अपील करती हूं कि वह ऐसा कोई काम न करे जिससे 2024 के चुनाव को आगे आने वाले समय में इस रूप में याद किया जाये कि 2024 के Election में लोकतंत्र खत्म हो गया।” साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत का चुनाव आयोग 2024 के Election में निष्पक्ष नहीं रहा और भारत का चुनाव 2024 में पाकिस्तान का चुनाव बन गया। इसलिए चुनाव आयोग से अपील करती हूं कि विपक्ष का प्रचार रोकना बंद करे और आचार संहिता की धज्जियां जो BJP द्वारा उड़ाई जा रही हैं, उस पर भी एक्शन ले।”

 

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights