न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Bangladesh Journalist Suspicious Death: बांग्लादेश के ढाका में एक महिला पत्रकार सारा रहनुमा का शव एक झील से बरामद हुआ है, जिस के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने फेसबुक पर दो रहस्यमय पोस्ट भी किए थे.
बांग्लादेश में 32 वर्षीय महिला पत्रकार का शव बुधवार को एक झील में बरामद किया गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की पहचान सारा रहनुमा के रूप में की गयी है, जो कि एक बांग्ला-भाषा के न्यूज चैनल में न्यूजरूम एडिटर थीं. पत्रकार रहनुमा का शव ढाका के हाटीरझील झील में बरामद हुआ. बुधवार सुबह वहाँ से गुजरते एक व्यक्ति ने देखा, जिसके बाद रहनुमा के शव को झील से बाहर निकाला और ढाका के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने रहनुमा को मृत घोषित कर दिया गया.
बांग्लादेश ढाका पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने सारा रहनुमा के शव की बरामदगी की पुष्टि की. बता दें कि अपनी मौत (Bangladesh Journalist Suspicious Death) से पहले रहनुमा ने मंगलवार रात को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर दो रहस्यमय पोस्ट किए थे. पहला पोस्ट 10:24 बजे और दूसरा पोस्ट 10:36 बजे. दूसरे पोस्ट में उन्होंने फहीम फैसल नामक के एक व्यक्ति को भी टैग किया था.
सारा रहनुमा का फेसबुक पोस्ट
सारा रहनुमा का फेसबुक पर पहला पोस्ट बांग्ला भाषा में था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मृत्यु से संबंधित जीवन जीने से बेहतर है मर जाना.’
दूसरे पोस्ट में पत्रकार रहनुमा ने अपनी और फैसल की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वे दोनों बांग्लादेश के झंडे की पट्टियां पहने हुए नजर आ रहे थे.
बांग्लादेश पत्रकार (Bangladesh Journalist Suspicious Death) रहनुमा ने लिखा, ‘आप जैसे दोस्त का होना मेरे लिए बहुत अच्छा था. भगवान आपका हमेशा भला करे. और आपसे आशा है कि आप जल्द ही अपने सभी सपने पूरे करेंगे. मुझे पता है कि हम ने बहुत सारी योजनाएं बनाई हुई थीं. पर मुझे माफ़ कीजिए, मैं हमारी योजनाओं को अब पूरा नहीं कर पाऊंगी. भगवान आपकी जिंदगी के हर पहलू में आपको अपना आशीर्वाद दें.’
लगभग एक घंटे बाद, 11:25 बजे, फहीम फैसल की तरफ से पोस्ट पर एक कमेंट किया गया, जिसमें उन्होंने रहनुमा से खुद को नुकसान न पहुंचाने की गुजारिश की थी. उन्होंने लिखा, ‘आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. इस दोस्ती को बर्बाद मत कीजिए और खुद को कोई नुकसान मत पहुंचाना’
बांग्लादेश पुलिस ने कहा कि पत्रकार रहनुमा की मौत (Bangladesh Journalist Suspicious Death) के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. हालांकि, सारा रहनुमा की मौत के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया रहा है. Bangladesh की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इसे ‘Bangladesh में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और क्रूर हमला’ करार दिया है.
बांग्लादेश स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रहनुमा के पति सैयद शुभ्रो ने जानकारी दी है कि घटना वाले दिन वह रात को काम से वापस नहीं लौटीं थी. उन्हें सुबह 3 बजे के आसपास जानकारी दी गई थी कि रहनुमा ने हाटीरझील झील में छलांग लगा दी है. शुभ्रो ने यह भी बताया है कि रहनुमा कुछ समय से उनसे अलग होना चाहती थीं.
बांग्लादेश के इस दंपति ने एक काजी ऑफिस में जाकर तलाक को अंतिम रूप देने की योजना बनाई हुई थी, लेकिन बांग्लादेश में अशांति के बाद के हालात के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए थे.