Thursday, December 26, 2024

Bastar Madai cultural event: बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला में आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, हंसराज रघुवंशी हुए शामिल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Bastar Madai cultural event: लालबाग मैदान में बस्तर मड़ई तथा क्षेत्रीय सरस मेला के मौके पर गुरुवार शाम को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. आयोजित हुए इस कार्यक्रम में काफी मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) ने अपनी बहुत ही सुरमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित हर एक व्यक्ति का दिल जीत लिया.
image 110

हंसराज रघुवंशी, जो अपने गाथा गीतों एवं भजनों के लिए प्रसिद्ध है, उन्होंने अपने खास गीत “मेरा भोला है भंडारी” के साथ कई सारे लोकप्रिय भजनों को प्रस्तुत किया, जैसे मेरे भोलेनाथ, जय शिव शंकर आदि. अपनी प्रस्तुति के बीच रघुवंशी ने सभी दर्शकों से गीत में सहयोग देने व तालियों से सहभागिता करने की अपील की, तो दर्शकों ने भी उनका बराबर सहयोग किया. इस कार्यक्रम (Bastar Madai cultural event) में बादल अकादमी की प्रस्तुति और नारायणपुर के प्रसिद्ध अबुझमाड मलखंभ अकादमी के हुनरबाज मलखंभ प्रदर्शन के साथ ही स्थानीय लोकनृत्य दलों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

शासन तथा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित हुए इस बस्तर मड़ई व सरस मेला क्षेत्र काफी चहल-पहल रही, यहाँ विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी, हस्तशिल्प (Bastar Madai cultural event) के स्टॉल और स्व-सहायता समूहों के उत्पाद ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. मेला में आई हुई भीड़ ने न सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया, बल्कि बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति तथा शिल्प का भी अनुभव किया. क्षेत्रीय सरस और बस्तर मड़ई मेला का यह आयोजन प्रदेश तथा बाकि राज्य की संस्कृति, कला और परंपरा को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया है.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.40.03 AM 1 10

आपको बता दें कि शुक्रवार 18 अक्टूबर की शाम को दायरा बैंड की प्रस्तुति (Bastar Madai cultural event) होने वाली है इसके अलावा ‘मोह मोह के धागे’ गीत से 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित पाश्र्व गायिका मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) एवं गायक शबाब सबरी (Shabab Sabri) की प्रस्तुति होनी है. इसके साथ ही स्थानीय लोकनृत्य दलों के द्वारा भी काफी शानदार प्रस्तुति दी जाएगी.

इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस, सांसद महेश कश्यप, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights